अमरावती

टेबल टेनिस स्पर्धा के लिए अमरावती की टीम रवाना

विदर्भस्तरीय स्पर्धा कारंजा लाड में आयोजित वाशिम जिला टेबल टेनिस संगठन का आयोजन

अमरावती/दि.18– विदर्भस्तरीय टेबल टेनिस स्पर्धा शुक्रवार 17 से 19 नवंबर के दौरान कारंजा लाड में हो रही है. यह स्पर्धा महाराष्ट्र टेबल टेनिस संगठन के मुख्य सचिव यतिन टिपनिस, सचिव आशुतोष पोतनीस तथा विदर्भ के स्पधा्र प्रमुख अशोक राउत के मार्गदर्शन में हो रही है. वाशिम जिला टेबल टेनिस संगठन यह स्पर्धा आयोजित कर रहा है. यह स्पर्धा 6 टेबल पर ली जा रही है तथा इस स्पर्धा के प्रमुख पंच गौरव फलसानकर इस स्पर्धा में संपूर्ण विदर्भ 200 खिलाडी सहभागी होने की संभावना है तथा अमरावती से इस स्पर्धा के लिए 27 खिलाडी, शुक्रवार, 17 नवंबर को रवाना हो चुके है. इस स्पर्धा के लिए 11 वर्ष, 13 वर्ष, 15 वर्ष, 17 वर्ष तथा 19 वर्ष उम्रगुट व खुले गुट लडके व लडकियों के रहेंगे. हव्याप्र मंडल के सर्वेसर्वा प्रभाकराव वैद्य के कुशल मार्गदर्शन में शुरू तथा जिला टेबल टेनिस संगठन के अध्यक्ष प्रदीप कालेले, सचिवा वसंतराव हरणे, शरद कासट, बकुल कक्कड व संगठन के प्रशिक्षक शहजाद खान व संजय शरदकर के कुशल व तंत्र शुध्द प्रशिक्षण में अमरावती जिला टेबल टेनिस संगठन के खिलाडी विदर्भ में होनेवाली इस स्पर्धा में भाग लेने के लिए 27 खिलाडी कारंजा लाड गए हैं.

* सहभागी खिलाडी निम्न प्रकार है
11 वर्ष उम्रगुट – लविश ठाकुर, विधान कालकर, आदित्य आंडे, रितिश दाभाडे, सुशरित भेंडरे
13 वर्ष उम्रगुट – हनिश बोहरा, पार्थ सावले, मयंक कुमरे, ईश्वरी धावे, चिन्मय इखे, सई गणोरकर, अथर्व उगवेकर, झेनिथ मेश्राम.
15 वर्ष उम्रगुट – सार्थक पुरेकर,रायन बोरकर, लाभेश भैया, मयंक गडीकर, सिध्देश तापडिया, सिध्दांत मोडक
17 वर्ष उम्रगुट- जयंत गणोरकर, कृष्णा महल्ले,
19 वर्ष उम्रगुट- निहार कलोडे, आदर्श कदम, संदीप किल्लेकर इस स्पर्धा में सहभाग लेनेवाले सभी खिलाडियों को प्रभाकरराव वैद्य, प्रदीप कालेले, माधुरी चेंडके, शरद कासट, बकुल कक्कड, गजानन आंडे, जगदीश कुमरे, धीरज धावडे, भेंडरे ने आशीर्वाद व शुभकामनाएं दी है.

Related Articles

Back to top button