अमरावतीमुख्य समाचार

अमरावती तहसील का होगा विभाजन

नई बस्ती बडनेरा में बनेगा तहसील कार्यालय

* वलगांव व चूर्णी में भी नए तहसील कार्यालय
* भातकुली तहसील कार्यालय के निर्माण हेतु 97 करोड मंजूर
* विधायक रवि राणा के प्रयास रहे सफल
अमरावती/दि.17- बडनेरा निर्वाच क्षेत्र के विधायक रवि राणा व्दारा सतत किए जा रहे प्रयासों तथा विधानसभा में उठाई गई मांग के चलते, बजट सत्र के दौरान राज्य सरकार व्दारा अमरावती तहसील कार्यालय का विभाजन कर नई बस्ती बडनेरा में नया तहसील कार्यालय बनाने की घोषणा की गई है, साथ ही चिखलदरा तहसील का विभाजन कर चूर्णी में तथा तिवसा तहसील का विभाजन कर वलगांव में नए तहसील कार्यालय बनाए जाने की भी घोषणा की गई है. इसके अलावा भातकुली तहसील कार्यालय के निर्माण हेतु 97 करोड रुपए की निधि मंजूर करते हुए भातकुली में प्रशासकीय भवन इमारत के निर्माण को भी मंजूरी दी गई है.
विधानसभा में विधायक रवि राणा ने तारांकित प्रश्नों के जरिए उपरोक्त मुद्दों को लेकर मांग उपस्थित की थी और सरकार से इन सभी कामों को लेकर जवाब मांगा था. जिसके पश्चात राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल ने सभी मांगों को मान्य करते हुए उन्हें स्वीकार किए जाने की घोषणा की. जिसके चलते अब भातकुली में तहसील कार्यालय सहित प्रशासकीय भवन के निर्माण का रास्ता खुल गया है, साथ ही जिले के तीन तहसील कार्यालयों का विभाजन कर तीन नए तहसील कार्यालय बनाए जाने की भी घोषणा हुई है. जिससे प्रशासकी कामकाज का विभाजन होकर संबंधित क्षेत्रों के नागरिकों को अपने सरकारी कामों में काफी सुविधा होगी.

 

Related Articles

Back to top button