अमरावती

अमरावती-तिरुपति एक्सप्रेस की एक फेरी रद्द

अमरावती/दि. ३ – नॉन इंटर लॉक काम की वजह से तिरुपति-अमरावती-तिरुपति एक्सप्रेस की एक फेरी रद्द की गई है. गुंटकल विभाग के गुत्तीधर्मावरम दरमियान कुछ भाग में दुहेरीकरण का कार्य पूर्ण हुआ है. दुहेरीकरण के रुल आपस में जोडणे के लिए नॉन-इंटर लॉक वर्किंग हाथ में लिया गया है. इसलिए रेलवे गाडी के साथ ही तिरुपति से ३ नवंबर को निकलने वाली तिरुपति से अमरावती विशेष गाडी नंबर ०२७६५ रद्द की गई है और अमरावती से ५ नवंबर विशेष ट्रेन नंबर ०२७६६ रद्द की गई है. यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने दिलगीरि व्यक्त की है.

Back to top button