अमरावतीमुख्य समाचार

8 व 11 मार्च को अमरावती-तिरुपति रेलवे रद्द

रामेश्वरम-ओखा मार्ग में बदलाव

अमरावती/ दि.6- गुंटकल विभाग, दक्षिण मध्य रेलवे में तिरुपति रेलवे स्टेशन पर दक्षिण के हिस्से में विद्युतीकरण का काम किया जाएगा. इस कारण अनेकों गाडियों पर इसका परिणाम होगा. इसमें से नांदेड रेलवे विभाग की दो रेलवे रद्द की गई है तथा एक रेलवे का मार्ग बदला गया है. तिरुपति-अमरावती गाडी नंबर 02765 यह व्दि साप्ताहिक एक्सप्रेस आज 6 मार्च और 9 मार्च को पूरी तरह से रद्द की गई है. अमरावती से तिरुपति टे्रन नंबर 02766 यह व्दि साप्ताहिक एक्सप्रेस सोमवार 8 मार्च और गुरुवार 11 मार्च को पूरी तरह से रद्द की गई है तथा रामेश्वरम से ओखा गाडी नंबर 06733 साप्ताहिक एक्सप्रेस 5 मार्च को उसके नियमित मार्ग काटपाडी-तिरुपति-रेणीगुंठा इस मार्ग से न जाते हुए मार्ग बदलकर काठमाडी-मेल्पाक्कम-रेणीगुंठा इस मार्ग से दौडेगी. यानी रेणीगुंठा के आगे ओखा तक वह अपने नियमित मार्ग से दौडेगी, ऐसा दक्षिण मध्य रेलवे के नांदेड विभाग के जनसंपर्क विभाग ने कहा है.

Back to top button