* मेमू ट्रेन को भी बना दिया स्पेशल एक्सप्रेस
अमरावती/ दि.16 – कोविड महामारी काफी हद तक नियंत्रण में आने के बाद रेल प्रशासन की ओर से भी सामान्य यात्रियों को राहत देने वाला निर्णय लिया है. मेमू ट्रेन को पटरी पर दौडाने का निर्णय लेने के बाद सामान्य यात्रियों को काफी राहत मिली है. हालांकि अब इस मेमू ट्रेन में सफर करने के लिए भी आम यात्रियों को टिकट के कम नहीं बल्कि दो गुना टिकट लेना पडेगा. रेल प्रशासन की ओर से मेमू ट्रेन को स्पेशल ट्रेन का रुप दे दिया गया है. जिसके चलते इस ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को स्पेशल ट्रेनों का ही किराया लगेगा.
यहां बता दें कि रेल प्रशासन की ओर से मंगलवार 16 नवंबर से वर्धा-अमरावती मेमू टे्रन को शुरु किया गया है, लेकिन इस ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को अब स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों को लगने वाले टिकट का किराये का ही भुगतान करना पडेगा. जिसके तहत मेमू स्पेशल ट्रेन से अमरावती से बडनेरा जाने के लिए यात्रियों को 30 रुपये की टिकट लेना पडेगा. वहीं वर्धा जाने के लिए यात्रियों को 60 रुपए टिकट को देना पडेगा. जबकि मेमू ट्रेन से इससे पूर्व सफर करते समय बडनेरा जाने के लिए 10 रुपये और वर्धा जाने के लिए 20 से 25 रुपए टिकट था. 01372 वर्धा से अमरावती स्पेशल मेमू अनारक्षित ट्रेने, लेकिन इसमें भी एक्सप्रेस का टिकट जारी किया गया है. इसके अलावा जिन यात्रियों ने कोविड वैक्सीनेशन के दोनों डोज लगवा लिये है, उनको सफर करते समय फुल्ली वैक्सीनेशन का प्रमाणपत्र अनिवार्य रखा गया है. अनारक्षित टिकट केवल मेमू ट्रेन के लिए ही वैध रहेगा. अन्य आरक्षित ट्रेनों में यह नहीं चलेगा. मेमू ट्रेन में मासिक सीजन टिकट जारी करने की अनुमति नहीं दी गई.