रामलला के दर्शन के लिए अमरावती से दर्शन नगर अयोध्या आस्था विशेष ट्रेन
सांसद नवनीत राणा के प्रयास सफल
अमरावती /दि. 19– राम जन्मभूमि अयोध्या का प्रभु श्रीराम मंदिर 22 जनवरी से भक्तगणों के लिए शुरु होने जा रहा है. अधिक से अधिक भक्तगणों को रामलला के दर्शन के लिए प्रधानमंत्री की सूचना पर केंद्र सरकार ने आस्था स्पेशल ट्रेन देश के विभिन्न शहरो से अयोध्या के लिए शुरु की है. सांसद नवनीत राणा के प्रयासो से अमरावती के नया अमरावती (अकोली) से दर्शन नगर अयोध्या के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन की दो फेरी की जानेवाली है. इस ट्रेन का आरक्षण केवल आयआरटीसी के जरिए किया जाएगा. इस ट्रेन में शाखाहारी भोजन दिया जाएगा. यह ट्रेन 7 और 25 फरवरी को नया अमरावती रेलवे स्टेशन से अयोध्या चलाई जाएगी. इसी तरह 9 और 27 फरवरी को दर्शन नगर अयोध्या से नया अमरावती के तरफ वापस लौटेगी. यह ट्रेन 20 कोच की रहेगी. सांसद नवनीत राणा, राज्यसभा सदस्य डॉ. अनिल बोंडे यह रामभक्तो को लेकर जानेवाली इस स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.