अमरावती से शेगांव पैदल वारी…
अमरावती/दि.1- शहर के समर्थ कॉलोनी स्थित समर्थ गजानन महाराज संस्थान की तरफ से अमरावती से शेगांव पैदल वारी का आयोजन किया गया. यह वारी शुक्रवार 1 दिसंबर को सुबह 7.30 बजे रवाना हुई. इस पदैल वारी में सैकडों गजानन भक्त शामिल हुए हैं. सुबह सर्वप्रथम मंदिर में आरती कर पूजा अर्चना की गई. पश्चात गजानन महाराज के जयघोष के साथ पालकी रवाना हुई. यह पालकी 6 दिसंबर को सुबह 11 बजे शेगांव पहुंचेगी. इस दौरान जगह-जगह पैदल वारी में शामिल भक्तगणों के लिए चाय, पानी, नाश्ते, भोजन व मुक्काम की व्यवस्था की गई है. शेगांव में दर्शन के बाद 6 दिसंबर को दोपहर 1 बजे पैदल वारी में शामिल सभी भक्तगण ट्रैवल्स से अमरावती रवाना होंगे. पश्चात शाम 6 बजे समर्थ कॉलोनी के हनुमान मंदिर में दिंडी के साथ आगमन होगा. जहां स्वागत समारोह आयोजित किया गया है. 10 दिसंबर को दोपहर 12 से 3 कौंडेश्वर संस्थान में भोजन का आयोजन इस निमित्त किया गया है. आज सुबह पूजा-अर्चना के बाद ‘गण गण गणात बोते…’ के निनाद में दिंडी के साथ रवाना हुई पालकी में शामिल गजानन महाराज भक्त. (फोटो-अक्षय नागापुरे)