अमरावतीमुख्य समाचार

स्वच्छ हवा में अमरावती अव्वल

194 अंक मिले

* मनपा को बधाई का तांता
अमरावती/दि.4– पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के स्वच्छ आबोहवा सर्वेक्षण में अमरावती महानगरपालिका ने 10 लाख से कम आबादी श्रेणी में 194 अंक प्राप्त कर देश में प्रथमांक हासिल किया है. मनपा सतत दूसरे वर्ष अच्छी हवा के लिए पुरस्कृत होने जा रही है. इसलिए निगमायुक्त देवीदास पवार और मनपा को सभी ओर से बधाई मिल रही है. अमरावती के साथ ही इस श्रेणी में दूसरे नंबर पर यूपी का मुरादाबाद और तीसरे नंबर पर गुंटूर रहा है.
* बडे शहरों में इंदौर प्रथम
10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में इंदौर प्रथम, आगरा द्बितीय और ठाणे तृतीय नंबर पर है. 3 लाख तक आबादी में परवानू पहले कलंब दूसरे और अंगूल तीसरे स्थान पर रहने की घोषण सचिव रवींद तिवारी ने की है.
* आयुक्त ने दिया जनता को श्रेय
अमरावती मनपा की सफलता के लिए आयुक्त देवीदास पवार व्दारा किए गए परिश्रम एवं प्रयासों को सफलता का कारक बताया जा रहा है. उधर आयुक्त देवीदास पवार ने इसका श्रेय अमरावतीवासियों को दिया है. उन्होंने कहा कि अमरावती के लोगों ने समय-समय पर मनपा को उत्तम सहकार्य किया. जिससे मनपा स्वच्छ आबोहवा में देश में नंबर 1 बनी है.

Related Articles

Back to top button