अमरावतीमहाराष्ट्र

अमरावती ट्रेड फेयर प्रदर्शनी 2 जनवरी से

पत्र-परिषद में आयोजकों ने दी जानकारी

अमरावती/दि.25-शहर के बडनेरा रोड स्थित व्हाईट हाउस लॉन में आगामी 2 जनवरी से 6 जनवरी तक शगुन इन्वेस्टमेंट्स, जेसीआय अमरावती और भावना एंटरप्रायझेस की ओर से अमरावती ट्रेड फेयर इस प्रदर्शनी का आयोजन किया है. प्रदर्शनी की जानकारी आयोजकों ने मंगलवार को ली पत्र-परिषद में दी. इस समय आयोजकों ने बताया कि, अमरावती के उद्योग, संस्कृति, कलाओं को प्रोत्साहन देने के लिए यह प्रदर्शनी आयोजित की है. 2 से 6 जनवरी तक यह प्रदर्शनी दोपहर 12 से रात 10 बजे तक खुली रहेगी. प्रदर्शनी में गृहसजावट, गारमेंट, सादिया, मेटल आर्ट, हैंडीक्राफ्ट, ग्राहक उत्पाद, बेडशीट, खादी, सौंदर्य प्रसाधन, कला, बच्चों के खिलौने, पुस्तकें, फर्निचर, उपहार, एफएमजी के उत्पादन, कश्मिरी साडियों आदि बिक्री हेतु उपलब्ध किए जाएंगे. इसके अलावा लेडिज हैंडबैग्ज, दुग्धजन्य पदार्थ, हर्बल प्रोडक्ट, बांस कला, टेराकोटा, सौर पैनल, ई-वाहन, ऑटोमोबाइल, लकडा उत्पादन आदि के स्टॉल रहेंगे.
शगुन प्रदर्शनी नागपुर में 2002 में शुरु हुई और अब तक 20 शहरों में यह प्रदर्शनी सफलतापूर्वक आयोजित की है. शगुन टीम विविध विषयों पर और संस्कृति पर आधारित प्रदर्शनी कर आयोजन करती है. यह प्रदर्शनी संपूर्ण भारत और विदर्भ के 3 हजार स्टॉलधारकों से संबंधित है. शगुन स्मार्ट एजुकेशन सोसाइटी और जेसीआय अमरावती का इस प्रदर्शनी के लिए सहयोग मिल रहा है. जेसीआय अमरावती 1959 से लोगों की सेवा में कार्यरत है. यह संस्था समुचे देश में कार्यरत होकर देश की सबसे पुरानी सामाजिक संस्था है. इस प्रदर्शनी का संपूर्ण मार्केटिंग शगुन इव्हेंट्स व एक्जीबिशन कर रहा है. इस अमरावती ट्रेड फेयर को अमरावती वासियों ने भेंट देकर ज्यादा से ज्यादा खरीदी करने का आह्वान आयोजकों ने किया है. पत्र-परिषद में आयोजक गोविंद राठी, तृप्ती राठोड, मोनिका उमक, राजेंद्र हेडा, दीपक लोखंडे, जयेश पनपालिया, अमोल झंवर उपस्थित थे.

 

Back to top button