‘ऑनलाइन ट्रेड’ को खत्म करने ‘अमरावती ट्रेड फेयर’ मील का पत्थर साबित होगा
शुभारंभ अवसर पर सांसद बलवंत वानखडे ने जताया विश्वास
* शगुन इवेंट्स-जेसीआई अमरावती व भावना एंटरप्राइजेस का आयोजन
* प्रदर्शनी ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन तोहफा
* विविध प्रकार के 125 स्टॉल
अमरावती/दि.4-स्थानीय बडनेरा मार्ग पर स्थित वाइट हाऊस में कल से शगुन इवेंट्स-जेसीआई अमरावती व भावना एंटरप्राइजेस के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय ‘अमरावती ट्रेड फेयर’ का शानदार शुभारंभ किया गया. इस पांच दिवसीय प्रदर्शनी का शानदार शुभारंभ सांसद बलवंत वानखडे के हाथों किया गया. शुभारंभ अवसर पर सांसद वानखडे ने कहा कि, ऑनलाइन व्यवसाय छोटे-बडे सभी व्यापारियों के लिए खतरा है. उसी प्रकार वह ग्राहकों के लिए भी खतरा बनता जा रहा है. हम मोबाइल पर जो वस्तु देखते हैं, घर पहुंचते-पहुंचते वह वस्तु उसी प्रकार की होगी, यह निश्चित नहीं. हमें अगर ग्राहकों को ‘ऑनलाइन ट्रेड’ से बाहर निकलाना है तो इस प्रकार के आयोजन नियमित रूप से करने होंगे. आने वाले समय में ‘अमरावती ट्रेड फेयर’ इस ‘ऑनलाइन ट्रेड’ को खत्म करने में मील का पत्थर साबित होगा, यह विश्वास भी सांसद ने जताया.
कार्यक्रम में ‘प्रतिदिन अखबार’ के संस्थापक व संपादक नानक आहूजा की अध्यक्षता में हुए इस समारोह में सांसद डॉ. अनिल बोंडे, जिलाधीश सौरभ कटियार, कांग्रेस की महिला आघाडी अध्यक्ष जयश्री वानखडे, एमआईडीसी एसोसिएशन के अध्यक्ष किरण पातुरकर, जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के संचालक हरिभाऊ मोहोड, बिरला ओपन माइंड स्कूल के अंशुल अग्रवाल, जे. ए. सी. जोन उपाध्यक्ष नयन काकाणी, स्वयंसिद्ध उद्योजकता विकास अभियान की मोनिका उमक, शगुन के गोविंद राठी, तृप्ति राठी, जेसीआई अमरावती के अध्यक्ष दीपक लोखंडे, जयेश पनपालिया, विजय काकाणी, संतोष बेहरे, अमोल झंवर, प्रतीक गावंडे, अमन साहू, अखिलेश राठी, आर्यन बेहरे, विशिता समदरिया, पूजा लोखंडे आदि प्रमुखता से उपस्थित थे.
* स्थानीय कला को परखने का मौका
सांसद बलवंत वानखडे ने कहा कि, ‘अमरावती ट्रेड फेयर’ जैसी प्रदर्शनी का आयोजन होता है, तो उसके माध्यम से हमें स्थानीय कला को निहारने तथा परखने का मौका मिलता है. हमारे जीवन में आवश्यक वस्तुएं यहां देखने का एक अलग की आनंद है. जिस प्रकार इस मंच पर इन्फ्ल्यूएंसर को सम्मानित किया. उन्होंने अपनी कला प्रस्तुत कर सोशल मीडिया पर लोगों में खुद के कला की डिमांड बढ़ाई है. उसी प्रकार आने वाले समय में ‘अमरावती ट्रेड फेयर’ जैसे आयोजन व्यापार जगत को फिर एक बार डिमांड में लाएगा. यह प्रदर्शनी ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन तोहफा साबित होगी.
शहर को नई पहचान दिलाने की कोशिश
अध्यक्ष नानक आहूजा ने कहा कि, मैं जेसीआई में 1980 से जुड़ा था. कई सालों तक इस संगठन में काम किया है. सांसद ने एक नया पौधा लगाकर इस शहर को नई पहचान दिलाने की कोशिश की है. जिलाधीश सौरभ कटियार भी एक जिंदादिल इन्सान हैं. उन्होंने आगामी दो माह में बेलोरा हवाई अड्डा शुरु कर यहां से मुम्बई व कोलकाता के लिए उडाने शुरु करने का मानस व्यक्त किया है. किरण पातुरकर जैसे लोग को हमेशा ही दूसरों का विचार करते हैं. वे भी आने वाले समय में बड़े पद पर कार्य करेंगे. शगुन के गोविंद राठी, तृप्ति राठी से मेरा पुराना परिचय है. उनके द्वारा नागपुर के कस्तूरचंद पार्क या रेशीम बाग में जो इवेंट आयोजित किया जाता है, वह सराहनीय होता है. उनका हम स्वागत करते हैं. अमरावती में यहां के लोग बिजनेस लाते हैं, जिसके कारण ही बिजीलैंड, सिटीलेंड जैसे कपड़ों का हब तैयार हो पाया है. आज शहर में जयस्तंभ चौक, जवाहर गेट मार्ग, बडनेरा मार्ग जैसे क्षेत्र में व्यापार विस्तार ले रहा है. अगर समाज के इस घटक को छोड़ दिया जाये तो यहां विकास की दृष्टि से कुछ भी नहीं है. अमरावती शहर का विकास व विस्तार यह केवल व्यापार की बदौलत है. इस कारण सालों पहले ‘प्रतिदिन अखबार’ की स्थापना की गई. शहर जिले व राज्य समेत राष्ट्र में कई ऐसे समाचार पत्र हैं जो समाज के विशेष घटक को लेकर काम करता है. हम ‘प्रतिदिन अखबार’ के माध्यम से व्यापार जगत को लेकर चलते हैं. हमारा ‘प्रतिदिन अखबार’ व्यापार जगत का अखबार है. जो उनके उत्थान के लिए कार्य करता है. भविष्य में भी इसी कार्य को आगे बरकरार रखा जाएगा, यह विश्वास व्यक्त कर उन्होंने आयोजन को शुभकामनाएं दीं.
* इन्फ्ल्युएंसर का सत्कार
शहर तथा जिले में इन्फ्ल्यूएंसर के रुप में काम कर कम समय में ज्यादा उपलब्धि हासिल करने वाले इन सोशल मीडिया के कलाकारों का जेसीआई अमरावती व बिरला ओपन माइंड स्कूल की ओर से स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इसमें मुख्य रुप से ज्ञानेश्वरी राजपूत, विजय व तृप्ति – खंडारे, विदर्भाचा धमाल रवि वानखडे, चेतन ढोके, अश्विन वाकोडे, सार्थक मुंडवाईक, रविकिरण कांडलकर, रश्मि व सारंग सोनोने, ट्रेंडिंग अमरावती मयूर जयस्वाल, अंकित आहूजा, देव शर्मा, मिताली राजपूत, जान्हवी डांगरा, अर्थव लंगोटे, प्रज्ञा राऊत, अर्पित तलवार, गुंजन शर्मा का समावेश रहा. इन सभी को कार्यक्रम पश्चात मंच पर अपनी कला पेश करने का मौका दिया गया.
*अमरावती ट्रेड फेयर का फीता काटकर शुभारंभ
शगुन इवेंट्स-जेसीआई अमरावती व भावना एंटरप्राइजेस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय ‘अमरावती ट्रेड फेयर’ का गुरुवार को मान्यवरों के हाथों फीता काटकर विधिविधान से उद्घाटन किया गया. इस ट्रेड फेयर में विविध प्रकार के करीब 125 स्टॉल लगाये गये हैं, जिसका पहले दिन उपस्थित ग्राहकों ने आनंद लेते हुए खरीदारी का लुत्फ उठाया.
प्राइवेट सेक्टर के विकास में योगदान दें
जिलाधीश सौरभ कटियार ने कहा कि, इस प्रकार के आयोजन करना एक बड़ा टास्क है. इस मंच पर व्यापार, सामाजिक क्षेत्र, समाचार पत्र ऐसे विविध जगत के लोग उपस्थित हैं. जिन्हें हैं एक मंच पर लाना बड़ा मुश्किल होता है. अमरावती के लोग क्रिएटिव हैं, उसका लाभ शहर को मिलता है. शहर का विकास केवल प्राइवेट सेक्टर द्वारा हो सकता है. इंटरप्रिनर व बिजनेस की बदौलत हम आगे बढ़ सकते हैं, शासन व प्रशासन आप को आगे बढ़ने में सहयोग दे सकता है. इसलिए भविष्य को संवारना है तो प्राइवेट सेक्टर के विकास में योगदान देने का आह्वान उन्होंने किया.
* नयन काकाणी ने कहा कि, छोटे व्यापार को बड़ा बनाना है तो पहले ऑनलाइन बिजनेस को खत्म करना होगा. इसके लिए जिले के प्रतिनिधि के रुप में सांसद बलवंत वानखडे को आवाज उठानी चाहिए, ऐसी अपेक्षा उन्होंने व्यक्त करते हुए अमरावती ट्रेड फेयर को अपने मोबाइल का स्टेटस बनाएं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचकर उसे वायरल किया जा सके, यह प्रयास करने का अनुरोध किया.
शगुन इवेंट के गोविंद राठी ने कहा कि, किसी भी व्यापार में फाइनेंशियल फ्रीडम की आवश्यकता होती है. इसके लिए हर व्यापारी हमेशा स्ट्रगल करता है, आने वाले समय में अमरावती जैसे छोटे शहर में पीपीपी मॉडल के माध्यम से छोटे व्यापारियों की फाइनेंशियल जरुरत को पूरा करने की कोशिश है सके, यह प्रयास होगा. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई. कार्यक्रम की प्रस्तावना अमोल झंवर ने रखी. तथा संचालन संतोष बेहरे व मोनिका सुलेट तथा आभार मोनिका उमक माना.