अमरावती

अमरावती टू-विलर आटो पार्ट्स असोसिएशन की कार्यकारिणी गठित

अध्यक्ष पद पर अनिल किंगरानी व सचिव बने संजय छांगाणी

अमरावती/दि.25- अमरावती टू-विलर आटो पार्ट्स असोसिएशन की आमसभा रविवार को हुई. आमसभा में सन 2022-24 की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया.जिसमें अध्यक्ष के रुप में अनिल किंगरानी व सचिव पद पर संजय छांगानी, उपाध्यक्ष पद पर राजस गुलवाडे, कोषाध्यक्ष पद पर रोहित हरवानी, सहसचिव पद पर नवीन लखोटिया, उपसचिव पद पर दिनेश अगनानी की नियुक्ति की गई.
इस कार्यकारिणी के अलावा सदस्य के रुप में नरेन्द्र दुआनी, घेवाराम देवासी, विजय गुप्ता, प्रशांत साहू, दीपक भूतड़ा, दिनेश अगनानी, गोपाल साहू, अनिल खेमवानी, दिलीप संभवानी, मनोज गंगवानी, पीयूष लखोटिया, हितेश गोडवानी, राजू तखतानी, पंकज गुप्ता, संदीप फोटानी एवं राज किंगरानी व किशोर सावरा को जनसंपर्क अधिकारी पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. नवनियुक्ति कार्यकारिणी का उपस्थित सदस्यों ने अभिनंदन किया.
आमसभा में नवनियुक्त सचिव संजय छांगाणी ने आगामी कार्यक्रमों की रुपरेखा प्रस्तुत कर कहा कि स्वाधीनता की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 15 अगस्त को ध्वजारोहण पश्चात दुपहिया रैली निकाली जाएगी वहीं विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही नवनियुक्त अध्यक्ष अनिल किंगरानी ने आगामी समय में नियोजित कार्यक्रमों की रुपरेखा प्रस्तुत कर संस्था को ऊंचाईयों तक पहुंचाने विशेष रुप से सहयोग करने की बात कही. आमसभा में आयोजक तथा आदित्य आटोमोबाइल के संचालक दिलीप संभवानी ने अपने विके प्रोडक्ट के संबंध में जानकारी दी.
इस अवसर पर जीतू चावला, अमित जैन, मुन्ना खत्री, जय लुहिया, रोहित बालानी, लक्ष्मीकांत लढ्ढा, दीपक गोडवानी, विजय किंगर, राजू शेेरेकर, सोहेल शेख, दीपक टहलानी, रामचंद्र रुभवानी, मो. शारिक, मनोहर मोहित अग्रवाल, सतीश चांडक, देवेन्द्र मालानी, हरप्रीतसिंह उबोवेजा, मनदीप मोंगा, शेख अमन, धीरज कडू, सतीश गुप्ता, समीर गुप्ता, नरेन्द्र भुसारे, अभिषेक दुआनी, रवि दुलानी, मुकेश लुनिया सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने आदित्य ऑटो पार्टस एवं उनके सहयोगी ग्रुप ने विशेष सहयोग किया.

Related Articles

Back to top button