अमरावतीमहाराष्ट्र

अमरावती यूनानी डॉक्टर्स संगठन ने मनाया विश्व यूनानी दिवस

चिकित्सा पद्धति पर चिकित्सकों ने रखे अपने विचार

अमरावती/दि.12-फ्रीडम फाइटर हकीम अजमल खान के जन्मदिन के उपलक्ष में 11 फरवरी को विश्व यूनानी दिवस के तौर पर मनाया जाता है. स्वतंत्र भारत के पहले भारत में यूनानी चिकित्सा पद्धति के उन्नति प्रगति के लिए फ्रीडम फाइटर हकीम अजमल खान ने काफी योगदान दिया था. हकीम अजमल खान ने यूनानी चिकित्सा पद्धति के एक कॉलेज की बुनियाद भी रखी थी.अमरावती शहर में भी अमरावती युनानी डॉक्टर्स एसोसिएशन ने शहर के सभी यूनानी डॉक्टर्स को होटल आदर्श में 11 फरवरी को विश्व यूनानी दिवस पर कार्यक्रम में आमंत्रित किया था. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. हकीम आहद नदवी, जिला अस्पताल के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रेहान खा, डॉ. हकीम हाशि, डॉ. नियाज, अमरावती युनानी डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. मसूद रफत, उपाध्यक्ष डॉ. फिरोज खान उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन डॉ मोहम्मद आसिफ ने किया. आभार डॉ. जैनुल आबेदीन ने व्यक्त किया. कार्यक्रम में यूनानी चिकित्सा पद्धति पर एक लेक्चर का आयोजन किया गया था जिसमें डॉ. हकीम असलाफ शेख ने यूनानी चिकित्सा पद्धति पर अपने विचार रखें. अमरावती युनानी डॉक्टर्स एसोसिएशन के सचिव डॉ. असलम भारती ने संगठन के संबंधित संगठन को मजबूत बनाने संगठन से जुड़े हुए डॉक्टर्स को एकजुट करने पर अपने भाषण में जोर दिया. विश्व यूनानी दिवस के कार्यक्रम में संगठन के अध्यक्ष डॉ मसूद रफत, उपाध्यक्ष डॉ.फिरोज खान, सचिव डॉ.असलम भारती, सह सचिव डॉ. मोहम्मद साकिब, कोषाध्यक्ष डॉ. असलाफ शेख, संगठन के सदस्यों में डॉ. जैनुल आबेदीन, डॉ. अहमद हुसैन, डॉ. मोहम्मद मुदस्सिर, डॉ. इम्तियाज खान, डॉ. आकिब शेख, डॉ. मोहम्मद आसिफ, डॉ. नईम शेख, डॉ. वसीम अहमद, डॉ. रफीक, डॉ. मोहम्मद रियाज, डॉ. मोहम्मद अनीस, डॉ. जमील खान, डॉ. सोहेल आर खान, डॉ. आतिर जैम, डॉ. मोईन शेख, डॉ. मोहम्मद असलम, डॉ. अशफाक हुसैन, डॉ. सोहेल अहमद, डॉ. हाफीज मोहम्मद, ओबैद अजहर, डॉ. मोहम्मद ओसामा, डॉ. मुबाशिर, डॉ. मोहम्मद जीशान, डॉ. सोहेल, डॉ. जुबेर शेख, डॉ. आमिर मौजूद थे.

Back to top button