अमरावती

अमरावती विवि ने स्वीकारा विजया संगावार का आईपीआर

अमरावती /दि. २०- यहां के शासकीय विदर्भ ज्ञान-विज्ञान संस्था के भौतिकशास्त्र की प्रोफेसर डॉ.विजया संगावार के ईंटेअ‍ॅक्च्युअल प्रॉपर्टी राईट्स आईपीआर पेटेंट को संत गाडगे बाबा अमरावती विश्वविद्यालय ने स्वीकारा है. उनके पेटेंट को स्नातक, स्नातकोत्तर पाठयक्रम में शामिल करने के प्रस्ताव को अमरावती विश्वविद्यालय ने मान्यता प्रदान की है. डॉ.संगावार ने आईपीआर इस महत्वपूर्ण और उपयुक्त विषय संदर्भ में मूल संकल्पना स्नातक, स्नातकोत्तर पाठयक्रम में शामिल करने संबंध में प्रस्ताव अमरावती विद्यापीठ को जून २०२२ में पेश किया था. लेकिन यह विषय केंद्रीय विद्यापीठ अनुदान आयोग का रहने से वैसा प्रस्ताव भेजा था. इसके अनुसार अमरावती विश्वविद्यालय ने २६ दिसंबर २०२२ को डॉ.संगावार को पत्र देकर आईपीआर यह विषय जेनेरिक ओपन ईलेक्टिव कोर्स इस शीर्ष अंतर्गत स्नातक पाठयक्रमों को शैक्षणिक सत्र २०२२-२३ से लागू किया है. इतनाही नहीं तो यह पाठयक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराया है. पेटंट का पंजीयन करने के लिए विशेष शैक्षणिक पात्रता और उम्र की शर्त नहीं, यह बात डॉ.विजया संगावार ने कही.

Related Articles

Back to top button