पहले 200 विद्यापीठों में अमरावती विद्यापीठ नहीं
नैेशनल इंस्टीट्युशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क घोषित
-
सर्वोत्कृष्ट 100 विद्यापीठों में पुणे 11वें नंबर पर
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१० – केंद्र सरकार के शिक्षा विभाग व्दारा नैशनल इंस्टीट्युशनल रैंकिंग फे्रमवर्क (एनआईआरएफ) घोषित किये गए है. देश की 100 विद्यापीठ की सूची में सावित्रीबाई फुले पुणे विद्यापीठ ग्यारहवें नंबर पर है. किंतु पहले 200 विद्यापीठ में संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ का नाम ही नहीं है. विशेष यह कि अमरावती विद्यापीठ के नैक की श्रेणी में भी कमी आयी है. यह स्थिति देख देश में अमरावती विद्यापीठ को कोई भी कीमत न रहने की बात दिखाई देती है. टॉप 100 विद्यापीठों में राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विद्यापीठ का कही पर भी समावेश नहीं है. फिर भी विद्यापीठ को लगातार दूसरी बार पहले 200 विद्यापीठ में रैंकिंग मिला है.
पिछले वर्ष 9वें नंबर पर रहने वाले पुणे विद्यापीठ की इस बार 2 नंबर से गिरावट हुई है. पुणे विद्यापीठ देश के शैक्षणिक संस्थाओं की सर्वसाधारण सूची में 20वें नंबर पर है और संशोधन क्षेत्र में पुणे विद्यापीठ ने देश में 37वां नंबर हासिल किया है. देश की शैक्षणिक संस्थाओं की गुणवत्ता में वृध्दि होनी चाहिए, जागतिक विद्यापीठ के क्रमवारी में देश के विद्यापीठ का नाम पहले 100 से 200 विद्यापीठ की सूची में आना चाहिए, इस अपेक्षा से केंद्र सरकार ने एनआईआरएफ रैंकिंग घोषित करना शुरु किया है. उसके अनुसार 2021 का रैंकिंग प्रसिध्द किया गया है. जिसमें सभी शैक्षणिक संस्थाओं का सर्वसाधारण रैंकिंग, विद्यापीठ का रैंकिंग तथा अभियांत्रिकी, व्यवस्थापन शास्त्र, ओैषध निर्माण शास्त्र, वास्तु शास्त्र, वैद्यकीय, दंत, वैद्यकीय विधि पाठ्यक्रम की महाविद्यालयों का व शैक्षणिक संस्थाओं का रैंकिंग घोषित किया है. संशोधन क्षेत्र में किये गए काम की दखल लेकर स्वतंत्र रुप से रैंकिंग प्रसिध्द किया गया है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलाजी बाँबे देश में तीसरे नंबर पर है. टाटा इंस्टीट्युट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च 10वें नंबर पर, होमीभाभा नैशनल इंस्टीट्युट-मुंबई 13वें नंबर पर, आयसर-पुणे 16वें नंबर पर, इंस्टीट्युट ऑफ केमिकल टेक्नॉलाजी 21वें नंबर पर है.
-
दत्ता मेघे इंस्टीट्युट ऑफ सायंसेस का डंका
देशभर की टॉप रैंकिंग में वर्धा जिले के सावंगी मेघे स्थित दत्ता मेघे इंस्टीट्युट ऑफ सायंसेस का डंका रहा है. सर्वोकृष्ट विद्यापीठ में 61वें रैंकिंग, सर्वसाधारण में 100, डेंंटल में 19 व मेडिकल गुट में 34 नंबर की रैंकिंग मिली है, यह विशेष.