अमरावती/दि. 17– संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ में पिछले चार माह में आचार्य पदवी पूर्व परीक्षा अधर में है. नए संशोधकों ने इस परीक्षा के लिए आवश्यक पूर्तता की रहने के बावजूद सितंबर 2023 से परीक्षा न होने से विद्यापीठ के कामकाज पर प्रश्नचिन्ह लगा है.
हर वर्ष अमरावती, अकोला, बुलढाणा, वाशिम और यवतमाल के पांचों जिलों में पीएचडी पेट परीक्षा का नियोजन किया जाता है. पिछली बार सितंबर 2022 में पीएचडी पेट परीक्षा ली गई थी. अब सितंबर 2023 में यह परीक्षा होना अपेक्षित था. लेकिन चार माह से इस परीक्षा का कोई भी कार्यक्रम घोषित नहीं हुआ है. इस कारण करीबन 6 हजार नए संशोधकों को परीक्षा की तिथि की प्रतीक्षा है. अमरावती विद्यापीठ को स्थायी कुलगुुरु न रहने से महत्वपूर्ण फाइलें पेंडिंग है. पीएचडी पेट परीक्षा जैसे महत्व के विषय हल न होने बाबत आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है. यह परीक्षा कब होगी और आरआरसी बाबत भी अनभिज्ञता दिखाई दे रही है.