प्रेरणा शिविर में अमरावती विद्यापीठ को सर्वोत्कृष्ट पुरस्कार

अमरावती/दि.25-पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर विद्यापीठ, सोलापुर में 17 से 21 मार्च दौरान आयोजित प्रेरणा शिविर में संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ सर्वोत्कृष्ट रहा. अमरावती विद्यापीठ के जय उकरडे, तन्मय देव, समर्थ पाठक, गौरव यशकर, प्रणव डोंगरदिवे, आशु भुजबल, पूनम पखाली, दीपाली ठाकरे, मानसी आसटकर, श्रेया गायगोले इन 10 छात्रों सहित डॉ. अनिता धुर्वे का सर्वोत्कृष्ट कार्यक्रम अधिकारी के रूप में चयन किया गया. अमरावती विद्यापीठ की टीम को सर्वोत्कृष्ट विद्यापीठ के रूप में नवाजा गया. तथा डॉ. अनिता धुर्वे को सर्वोत्कृष्ट महिला कार्यक्रम अधिकारी के रूप में पुरस्कृत किया गया. इसके साथही दीपाली ठाकरे को सर्वोत्कृष्ट कविता वाचन, उत्कृष्ट सहभाग ऐसे चार पुरस्कारों से नवाजा गया. इन सभी टीम का कुलगुरु डॉ. मिलींद बारहाते, प्र-कुलगुरु डॉ. महेंद्र ढोरे, कुलसचिव डॉ. अविनाश असनारे, रासेयो संचालक डॉ. नीलेश कडू ने अभिनंदन किया.