अमरावती/दि.27 – संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ से संलग्न शासकीय औषध निर्माण शास्त्र महाविद्यालय के फाइनल ईयर छात्र कुश मनोहर ठाकरे को संशोधन और स्टार्टअप योजना में प्रदेश में सर्वप्रथम स्थान हासिल हुआ है. उसका हाल ही में राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी के हस्ते सम्मान पत्र और 1 लाख रुपए का धनादेश देकर गौरव किया गया. समारोह में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उद्योजकता विभाग के मंत्री मंगलप्रभात लोढा, विभाग की सचिव मनीषा वर्मा उपस्थित थी. कुश को इस संशोधन के लिए मनीष पुथरण का परक्लिक महाराष्ट्र स्टार्टअप में प्रथम स्थान पर रहा. संभाग के 7 विजेताओं के नाम घोषित किये गये है. इस स्टार्टअप को प्रथम स्थान मिलने से महाराष्ट्र शासन के कौशल्य, रोजगार, उद्योजकता और नाविण्यता विभाग में अमरावती विद्यापीठ ने बडी छलांग लगाई है.