अमरावती

अमरावती विद्यापीठ की प्रात्यक्षिक परीक्षा ऑनलाइन, ऑफलाइन पध्दति से

अमरावती/दि.17 – संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ ने 15 से 20 अप्रैल दरमियान प्रात्यक्षिक परीक्षा लेने बाबत के निर्देश महाविद्यालयों को दिये हैं. मात्र कोरोना संसर्ग काल में लॉकडाउन घोषित किये जाने पर अब प्रात्यक्षिक परीक्षा नहीं,ऐसी भूमिका अधिकांश महाविद्यालयों ने ली है. इसमें कुछ प्राचार्य, प्राध्यापकों ने नकार दर्शाया है.
विद्यापीछ के परीक्षा व मूल्यांकन मंडल के संचालक हेमंत देशमुख ने 14 अप्रैल को पत्र जारी कर शीतकालीन 2020 परीक्षा की प्रात्यक्षिक परीक्षा 15 से 20 अप्रैल दरमियान ऑनलाइन, ऑफलाइन लेने बाबत सुझाया है. लेकिन राज्य शासन ने 14 अप्रैल को रात 8 बजे संचारबंदी लागू की. इस कारण महाविद्यालय, शैक्षणिक संस्था बंद रहेगी, ऐसा आदेश में कहा गया है. मात्र, विद्यापीठ ने प्रात्यक्षिक परीक्षा लेने के बारे में मुख्य सचिव के 13 अप्रैल के पत्र का आधार लिया है. 15 से 20 अप्रैल दरमियान प्रात्यक्षिक परीक्षा महाविद्यालय में लेने बाबत स्पष्ट किया गया. इस प्रात्यक्षिक परीक्षा एमसीक्यू पध्दति से ली जाने वाली है, परन्तु लॉकडाऊन और कोरोना का संकट रहने से महाविद्यालय में प्रात्यक्षिक परीक्षा के लिये विद्यार्थियों को कैसे बुलाये, ऐसा सवाल प्राचार्य, विषय प्राध्यापकों ने उपस्थित किया है.

Related Articles

Back to top button