अमरावती

अमरावती-वर्धा सीमा पर तस्करी करते शराब का जखीरा पकडा

तीन आरोपी गिरफ्तार, 6.99 लाख का माल बरामद

अमरावती/ दि. 11– मंगरूल दस्तगीर पुलिस का दल को पेट्रोलिंग करते समय नागपुर- औरंगाबाद महामार्ग पर अमरावती-वर्धा सीमा पर एक संदेहास्पद तरीके से घूमती हुई कार दिखाई दी. पुलिस को देखकर वे भागे और अंधेरे में कार छिपा दी. पुलिस ने कार की तलाश कर जब देखा तो पुलिस भी दंग रह गई. कार में बडे पैमाने में देशी शराब का जखीरा भरकर तस्करी की जा रही थी. पुलिस ने वर्धा जिले के प्रफुल्ल ठाकरे, आसीफ खान, मयूर थुल को गिरफ्तार कर 6 लाख 99 हजार 300 रूपए का माल बरामद करने में सफलता हासिल की.
प्रफुल्ल मनोहर ठाकरे (33, सोनोरा, जि.वर्धा), आसीफ इब्राहिम खान (39, नाचनगांव, जि.वर्धा), मयूर भगवंतराव थुल (34, पिंपरी मेघे, जि.वर्धा) यह गिरफ्तार किए गए शराब तस्करों के नाम है. पुलिस ने अमरावती-वर्धा सीमा पर स्वीप्ट कार क्रमांक एम.एच. 35, टी.4532 को संदेहास्पद तरीके से घूमते हुए देखा. पुलिस ने कार रोकने का प्रयास किया. परंतु कार चालक तेजी से कार भगाते हुए निकल गया. वह कार रॉयल बार विटाला के बाजू में अंधेरे में छिपाकर रखी थी. आखिर पुलिस ने खोज कर ली. पुलिस ने कार व बाहर घास में छिपाकर रखी. 35 पेटी यानी 90 मिली की 350 बोतल देशी शराब, 180 मिली की 48 बोतल देशी शराब, 180 मिली की 130 बोतल विदेशी शराब, ऐसे कुल 6 लाख 99 हजार 300 रूपए का माल बरामद किया. तीनों आरोपी भी घास में अंधेरे का लाभ उठाते हुए छिपकर बैठे थे. पुलिस ने तीनों आरोपियों को भी धर दबोचा. तीनों आरोपियों के खिलाफ मंगरूल दस्तगीर पुलिस थाने में मुंबई शराबबंदी कानून के तहत कार्रवाई शुरू की गई है. यह छापा मार कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव, चांदुर रेल्वे के उपविभागीय पुलिस अधिकरी जीतेंद्र जाधव के मार्गदर्शन में मंगरूल दस्तगीर के थानेदार सूरज तेलगोटे, कास्टेबल अवधुत शेलोकार, निशांत शेंडे, सुनील उडाके, अमोल हिवराले, जीवन लांडगे, रमेश हलामी के दल ने की.

Related Articles

Back to top button