अमरावती

अमरावती विजेता व परतवाड़ा रहा उपविजेता

टेनिस बॉल क्रिकेट का अंतिम मुकाबला रहा रोमांचक

  • तीसरे पायदान पर रही संभाजी क्रिकेट टीम

परतवाड़ा/दि.25 – अमरावती तथा परतवाड़ा टीम के बीच एक महीने से चलने वाले टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा का अंतिम मुकाबला मंगलवार को हुआ. इस रोमांचक अंतिम मुकाबले में अमरावती विजेता एवं परतवाड़ा उपविजेता रहा. तीसरे क्रमांक पर परतवाड़ा की संभाजी क्रिकेट टीम रही.
कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी टेनिस बॉल स्पर्धा का आयोजन किया गया. एक महीने तक चले इस टूर्नामेंट में कई टीमें सहभागी हुई थी. महीने भर चले रोमांचक मुकाबले के बाद फाइनल में अमरावती की ताज इंडिया एवं परतवाड़ा की वीर शिवाजी टीम के बीच अंतिम मुकाबला हुआ. जिसमें अमरावती की ताज इंडिया टीम ने जीत हासिल की. परतवाड़ा की वीर शिवाजी टीम को उपविजेता घोषित किया गया.
टूर्नामेंट समाप्त होने के पश्चात एक समारोह में एड. प्रमोदसिंह गड्रेल के हाथों विजेता टीम को 31 हजार रुपए तथा उपविजेता टीम को गौरव बंसल, निशांत तिवारी के हाथों 21 हजार रुपए एवं तीसरे क्रमांक पर रही परतवाड़ा की टीम को सोमेश खानझोड़े के हाथों 11 हजार रुपए नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया.
एड. प्रमोदसिंह गड्रेल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में गौरव बंसल, निशांत तिवारी, पार्षद अक्षरा लहाने, पूर्व पार्षद विलास रहाटे, सागर गड्रेल, श्यामसिंह गड्रेल उपस्थित थे. संचालन अर्पित कालमेघ ने किया. समारोह को सफल बनाने श्याम मलसने, सचिन वाटाने, प्रमोद इंगोेले, मनीष रहाटे, वैभव कथे, संजय चौधरी, आकाश पाटील, भूषण नागे, सागर सगणे, आतिश कुकड़े, मयूर राऊत, कुणाल गव्हाले,अजिंक्य चौबे,बाला रहाटे, कुंदन यादव, बंटी खानझोडे, हर्षल दहिकर, हर्षल मासोदकर,पवन यादव, बाला गावंडे, सूरज कश्यप,जयेश उदापुरकर,मोहित गोले ने परिश्रम किया.

Related Articles

Back to top button