अमरावतीमहाराष्ट्र
अमरावती कॉलेज में गई, घर वापस नहीं लौटी!

अचलपुर/दि.10– शहर से अमरावती कॉलेज के लिए घर से निकली एक 17 वर्षीय नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगा लिए जाने की घटना 7 मार्च को घटी. इस मामले में अचलपुर पुलिस थाने में अपहृत नाबालिग युवती के पिता द्वारा दी गई शिकायत में 8 मार्च को अपहरण का मामला दर्ज किया गया.
यह नाबालिग युवती अमरावती के एक महाविद्यालय में बी. कॉम. प्रथम वर्ष में अध्ययनरत है. 7 मार्च को तडके 5 बजे कॉलेज को जा रही बताकर घर से बाहर निकली. उसकी छोटी बहन ने उसको कुछ देर बाद कॉल किया तब उसने कॉल रिसिव कर कहा वह घर आ रही ऐसा उसे बताया. लेकिन वह 7 मार्च की रात तक घर नहीं लौटी. जब कॉलेज पूछताछ की गई तब शिक्षिका ने बताया कि वह दोन दिन से कॉलेज नहीं आई. जिसको लेकर 8 मार्च को युवती के पिता ने अचलपुर थाने में शिकायत दर्ज की.