नवरात्र में सीएम शिंदे आयेंगे अमरावती!
पूर्वी व पश्चिम विदर्भ में होंगे शिंदे गुट के सम्मेलन
* विदर्भ क्षेत्र में पार्टी पदाधिकारियोें की नियुक्ति का दौर शुरू
* आज नागपुर संभाग के जिला व शहर पदाधिकारियों की हुई नियुक्ति
अमरावती/दि.6- शिवसेना से बगावत करने के बाद अपने समर्थक विधायक और भाजपा के साथ मिलकर राज्य की सत्ता हासिल करनेवाले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आगामी नवरात्र के दौरान विदर्भ दौरे पर आ सकते है. जिसके तहत शिंदे गुट द्वारा अमरावती व नागपुर यानी पश्चिम विदर्भ व पुर्वी विदर्भ में पार्टी पदाधिकारियों के सम्मेलन भी आयोजीत किये जा सकते है. जिसके चलते अब शिंदे गुट द्वारा विदर्भ क्षेत्र में अपने संगठन को खडा करने एवं पदाधिकारियों की नियुक्ति करने का काम शुरू कर दिया गया है. जिसके तहत आज नागपुर संभाग यानी पुर्वी विदर्भ के जिला व शहर पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की गई.
बता दें कि, शिंदे गुट के समर्थक रहनेवाले सेना सांसद कृपाल तुमाने इस समय पूरे विदर्भ क्षेत्र में एक्टिव हो गये है और उनके द्वारा मिशन विदर्भ शुरू कर दिया गया है. जिसके तहत विदर्भ क्षेत्र के नागपुर व अमरावती संभाग के जिलों, शहरों व तहसीलों में पार्टी द्वारा अपने पदाधिकारियों की नियुक्ति पर ध्यान देते हुए कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. वही यह कार्य पूरा होने पर पार्टी में जान फूंकने हेतु मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे खुद आगामी नवरात्र के समय विदर्भ क्षेत्र का दौरा करेंगे और अमरावती व नागपुर में पार्टी के संभागीय स्तर पर सम्मेलन आयोजीत किये जायेंगे.
इस संदर्भ में नागपुर में बुलाई गई पत्रवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए सांसद कृपाल तुमाने ने बताया कि, शिंदे गुटवाली शिवसेना द्वारा भाजपा के साथ मिलकर विदर्भ क्षेत्र के सभी स्थानीय स्वायत्त निकायों के चुनाव लडे जायेंगे और दोनों दलों के पदाधिकारियों द्वारा आपसी समन्वय के साथ काम किया जायेगा.