अमरावती को मिलेगे 250 और होमगार्ड
250 पुलिस कर्मचारियों को भेजा गया अन्य स्थानों पर
अमरावती/दि.12- विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में शांति व भयमुक्त चुनाव संपन्न हो इसके लिए पुलिस आयुक्तालय की ओर से पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है. इसी के चलते अब पुलिस आयुक्तालय को 250 होमगार्ड सहित तीन सीआईएसएफ के जवानो कंपनी,1 बीएसएफ कंपनी, एक एसआरपीएफ की कंपनी मिलेगी. यह जवान चुनाव दौरान विभिन्न मतदान केंद्रों पर अपनी ड्यूटी निभाएंगे.
पुलिस आयुक्तालय सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर व शहर में शांति तथा भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न होने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए जा रहे है. जिसके चलते अब चुनाव ड्यूटी के लिए अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय को 600 होमगार्ड जवान और मिलेंगे. साथ ही 150 कर्मचारियों की सीआईएसएफ की दो कंपनी, 80 जवानों सहित बीएसएफ की 1 कंपनी. 100 जवानों के साथ एसआरपीएफ (एमपी) की एक कंपनी मिलेंगी. यह जवान चुनाव दौरान अलग- अलग स्थानों पर अपनी ड्यूटी निभाएंगे.
250 कर्मचारी अन्य स्थानों पर
अमरावती पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में कार्यरत 250 पुलिस जवानों को चुनाव ड्यूटी पर तैनात रहने के लिए अन्य जिले व क्षेत्रो में भेजा जा रहा है. जिसमें से वाशिम जिले में 79 जवान भेजे गए है. वही 171 जवान अमरावती ग्रामीण क्षेत्र के अलग-अलग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में तैनात रहने वाले है.