अंडर 19 लडके व लडकियो में क्रमश नागपुर, संभाजी नगर बना विजेता
अमरावती/दि.24– क्रीडा व युवक सेवा संचालनालय, महाराष्ट्र राज्य पुणे के अधिपत्य में उपसंचालक, क्रीडा व युवक सेवा, अमरावती विभाग, जिला क्रीडा अधिकारी कार्यालय, अमरावती व जिला क्रीडा परिषद व महाराष्ट्र अम्यिच्युअर नेटबॉल असो. के सहयोग से राज्यस्तरीय शालेय नेटबॉल क्रीडा स्पर्धा का आयोजन मोर्शी रोड स्थित जिला क्रीडा संकुल में मंगलवार को आयोजित किया गया. स्पर्धा में 22 अक्तूबर को संपन्न हुई स्पर्धा में अंडर 14 में नाशिक विरुध्द पुणे के मैच में 8-6 में नाशिक विजयी रहा. कोल्हापुर विरुध्द संभाजीनगर में 5-12 से संभाजी नगर विजयी बना तथा लडकियों के गुट में अमरावती विरुध्द लातुर 8-5 में अमरावती की लडकियों ने बाजी मारी. मुंबई विरुध्द नागपुर के बीच खेले गए मैच में 8-7 से नागपुर विजेता रहा. कोल्हापुर विरुध्द नाशिक के बीच खेले गए मैच में 7-2 से नाशिक विजेता बना. अंडर 19 लडकों में मुंबई विरुध्द नागपुर के बीच खेले गए मैच में 14-1 से नागपुर ने एक तरफा विजय हासील की. नाशिक विरुध्द अमरावती में 16-5 से अमरावती ने शानदार जीत हासील की. लातुर विरुध्द संभाजी नगर 18-8 से संभाजी नगर ने जीत हासील की. वहीं लडकियों के गुट में संभाजी नगर विरुध्द कोल्हापुर में संभाजी नगर 13-3 से जीत दर्ज की. अमरावती विरुध्द मुंबई के मैच में 23-3 में अमरावती की टीम ने शानदार जीत अर्जित की. इसी तरह नागपुर विरुध्द लातूर के बीच खेल गए मैच में नागपुर ने 15-2 से जीत हासिल की. नाशिक विरुध्द पुणे के बीच खेले गए मैच में 18-10 ने से नाशिक विजयी बना. बुधवार को खेले जाने वाले मैच में विजेता टीम को तज्ञों की चयन समिति व्दारा चयन कर महाराष्ट्र टीम में स्थान दिया जाएगा. यह टीम आगामी माह में छत्तीसगढ में होने वाली राष्ट्रीय शालेय नेटबॉल क्रीडा स्पर्धा में सहभाग लेगें.