अमरावती

अमरावती-यवतमाल महामार्ग बना जानलेवा

युवा सेना ने निर्माण कार्य विभाग में दी दस्तक

  • अधीक्षक अभियंता का किया घेराव

नांदगांव खंडेश्वर/प्रतिनिधि दि. 27 – अमरावती-यवतमाल महामार्ग पर बडे-बडे गड्ढों का साम्राज्य बना हुआ है. जिसके चलते रोजाना यहां पर हादसे बढ रहे है. तत्काल महामार्ग की दुरुस्ती करने की मांग को लेकर युवा सेना जिला प्रमुख प्रकाश मारोटकर ने सैकडों कार्यकर्ताओं के साथ निर्माण कार्य विभाग कार्यालय में दस्तक दी. इस समय अधिक्षक अभियंता का घेराव किया.
बता दें कि अमरावती-यवतमाल महामार्ग 15 साल पहले पूरी तरह से चकाचक किया गया था, लेकिन इसके बाद मार्ग की लिपापोती करने का काम किया गया. वहीं सालभर से रास्ता पूरी तरह से उखड गया है. रास्ते पर बडे-बडे गड्ढों का साम्राज्य नजर आ रहा है. इन गड्ढों के चलते वाहन धारकों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है. समृध्दि महामार्ग के ठेकेदारों ने ओवरलोड वाहनों की ढुलाई कर मार्ग की दुर्दशा को काफी बिघाड दिया है. यहां से वाहनों की आवाजाही शुरु करने से पहले ठेकेदार व निर्माण कार्य विभाग के बीच रास्ता दुरुस्त करने का करार भी किया गया था, लेकिन ठेकेदार ने दो वर्षों से रास्ता दुरुस्त नहीं किया है. इसलिए ठेकेदार पर अपराध दर्ज करने की भी मांग की गई. सात दिनों में महामार्ग की दुरुस्ती नहीं करने पर रास्ता रोको आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है. इस घेराव आंदोलन में शिवसेना के पूर्व उपजिला प्रमुख बालासाहब राणे, आशिष हटवार, शुभम रावेकर, अक्षय काकडे, भुमेंश्वर गोरे, राहुल बनकर, आशिष मारोटकर, निलेश मारोटकर, अक्षय राणे, अभय बनारसे, अजय काले, सरपंच सुरज अवतकर, श्रीकांत काठोले, सौरभ कांबले, भावेश भांबुरकर, दिनेश मेहंगे, सुरज गडलिंग, अरुण बिलेवार, अनिकेत शेंदुलकर, अक्षय हिवराले, प्रमोद मेटकर, निखिल भोयर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button