अमरावती

काटसूर के मंदिर में अमरावती के युवक की आत्महत्या

अमरावती प्रतिनिधि/दि.2 – जिले की तिवसा तहसील के काटसूर में स्थित शंभूशेष महाराज मंदिर में जहर पिकर आत्महत्या करने की घटना सोमवार को देर रात प्रकाश में आयी. सुनील वसंतराव ठाकरे (50, अमरावती) यह आत्महत्या करने वाले व्यक्ति का नाम है. काटसूर में रहने वाले मंदिर में सोमवार को किशोर महाराज की पुण्यतिथि निमित्त कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसी मंदिर के एक कमरे में कोई न रहने की बात घेरकर ठाकरे ने अपने साथ लाया हुआ जहर गटका और आत्महत्या की. यह घटना गांव के पुलिस पटेल के निदर्शन में आते ही तिवसा पुलिस को इसकी सूचना दी थी. पुलिस ने पंचनामा किया और लाश तिवसा ग्रामीण अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दी. उल्लेखनिय है कि 6 वर्ष पहले मंदिर के महाराज ने भी यहां आत्महत्या की थी. काटसूर में रहने वाले डेढ एकड परिसर में शंभूशेष महाराज का मंदिर है. इस मंदिर में 6 वर्ष पहले किशोर महाराज रहते थे. इसी जगह पर महाराज ने जहर पिकर आत्महत्या की थी. मंदिर की जगह का विवाद यह न्यायालय में शुरु है.

Back to top button