अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अमरावती के युवकों का परतवाडा में धिंगाना

आधी रात को नंगा नाच, बडा तमाशा

* पुलिस द्वारा बीच-बचाव
परतवाड़ा/दि.10 – स्थानीय अमरावती मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप व साईनाथ मोटर्स के बीच वाली खाली जगह पर रविवार की रात को 10 बजे के दौरान अमरावती के सुशिक्षित प्रतिष्ठित परिवारों के युवक-युवतियों ने बडा हुडदंग किया. पेट्रोप पंप संचालक और अन्य लोगों से झगडा किया. वहां सैकडों लोगों की भीड़ जमा हो गई और फिर पुलिस को बीच-बचाव कर विवाद को निपटाना पड़ा साथ ही पुलिस सभी युवक-युवतियों को अपने साथ थाने लेकर गई. खबर है कि, इन युवक-युवतियों को पुलिस ने समझाइश देकर छोड़ दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की रात को लगभग 10 बजे के दौरान एक कार में सवार होकर कुछ युवत-युवतियां स्थानीय साईनाथ मोटर्स व यहां पेट्रोप पंप के बीच वाले खाली जगह पर रुके. सफर करते-करते थक जाने के बाद जैसे सारे लोग रुकते है वैसे ही यह लोग भी रुके होगें ऐसा सभी को लगा. परंतु देखते ही देखते इन युवक-युवतियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरु हुआ. विशेष बात यह थी कि, सारे युवक-युवतियां शराब पीकर टुन थे. जिसमें से एक अपने आप को बार-बार मिल्ट्री मैन कह रहा था. यह सारे युवक-युवतियां पढे-लिखे और सधन परिवार के लग रहे थे. शायद अमरावती में पढने के लिए रहते हो और वे शायद चिखलदरा के सैर सपाटे पर गये थे. वापिस के समय यह विवाद हुआ. जिसके चलते सारा मामला सामने आया.
* झगडा बढा, तमाशबीन इकठ्ठा
इन युवाओं के बीच हो रहा विवाद धीरे-धीरे इतना बढ़ा कि वे झगड़ते झगड़ते साईनाथ मोटर्स के पास कृषि म़ंडी अचलपुर के गेट तक पहुंच गये. झगड़े का बिगड़ता रुप देखकर कुछ लोगों ने तत्काल परतवाड़ा पुलिस को इस बात की सुचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को निपटाते हुए सभी युवाओं को तत्काल पुलिस थाने ले गये. तथा उनसे पुछता की जिस पर पता चला कि ये सभी अमरावती के रहने वाले है जो चिखलदरा की ओर घुमने आये थे और किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद उत्पन्न हुआ. पुलिस ने तत्काल युवक-युवतियों के पास से उनके घरवालों के नंबर लेकर उनको को सूचित किया और समझाकर उन्हें अभिभावकों के हवाले समझाकर छोड़ दिया.
* माता-पिता को अपने बच्चों पर ध्यान जरुरी
माता-पिता अपने बच्चों को पढने-लिखने के लिए अपने से दुर बड़े शहरों में अच्छे शाला-महाविद्यालयों में एडमीशन दिलाते हैं. जिस पर लाखों रुपये सालाना खर्च करते हैं. ऐसे में बच्चों को चाहिए कि वे अपने माता-पिता का विश्वास कायम रखे और पढ़ाई पर ध्यान दे परंतु आजकल का तो फैशन बन गया है कि, रात को शराब पीना, बाहर घुमने जाना, पार्टी करना ऐसे में आजकल की युवा पिढी बढ़ी तेजी से बिगड़ती जा रही है. ऐसे हालात पर काबु पाने के लिए माता पिता को भी चाहिए कि वे अपने बच्चों पर ध्यान दें.
* चिखलदरा मार्ग पर पर्यटकों का मेला
चिखलदरा यह यहां का पर्यटन क्षेत्र है और हर शनिवार रविवार को यहां पर्यटकों का मेला लगता है. ऐसे में इस कदर से शराब पीकर युवक-युवतियों का तमाशा करना ठीक बात नहीं. ऐसे में किसी के साथ भी कोई भी विपरीत घटना घटित हो सकती है. साथ ही पर्यटकों मे भी ऐसी घटनाओं की वजह से भय का माहौल बन जाता है. लोगों ने इस बीच 112 पर फोन लगाया और पुलिस को इसकी सूचना दी.

Back to top button