अमरावती

अमरावती जि.प. स्वास्थ्य विभाग का लचर कारभार

स्वास्थ्य कर्मियों का रोका छह माह का वेतन

अमरावती/ दि.22 – जिला परिषद व्दारा स्वास्थ्य विभाग व्दारा कोरोना काल में कोविड कक्ष में सेवा देने के लिए स्वास्थ्य कर्मचारी, नर्स, डॉक्टर, वार्डबॉय, सफाई कर्मियों व की नियुक्ति की गई थी. साथ ही एम्बुलेंसक की भी सेवा ली गई थी सभी डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी तथा एम्बुलेंस चालकों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर सुपरसपेशालिटी अस्पताल के कोरोना सेंटर में अपनी सेवाएं दी थी. किंतु इन्हें अब तक भी छह माह का वेतन नहीं दिया गया.
इन सभी कर्मियों तथा एम्बुलेंस चालकों का जून 2021 से अगस्त 2021 तक का वेतन रोक लिया गया. जब इस संदर्भ में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिलीप रणमले व जिला लेखा अधिकारी अशोक कोठारी से पूछा गया तब उन्होंने समाधानकारक उत्तर नहीं दिया. इस संदर्भ में एम्बुलेंस चालकों ने भी जिलास्वास्थ्य अधिकारी से भेंट कर वेतन की मांग की व जिले की सांसद नवनीत राणा, राज्यमंत्री बच्चू कडू तथा जिलाधिकारी को भी विवेदन दिया. किंतु किसे ने भी दखली ली. इन स्वास्थ्य कमिर्र्यों व्दारा वेतन की मांग की जा रही है.

Related Articles

Back to top button