अमरावती

अमरावती की 12 फसल मंडियों के चुनाव स्थगित

हाईकोर्ट के फैसले के बाद राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण का निर्णय

  • राज्य की 264 बाजार समितियों के चुनाव पर लगा ब्रेक

  • प्रारूप मतदाता सूची पर आपत्ति व आक्षेप की प्रक्रिया भी रद्द

  • सभी सेवा सहकारी संस्थाओं के चुनाव पश्चात होंगे मंडी के चुनाव

अमरावती/दि.23 – राज्य की कुल 264 कृषि उत्पन्न बाजार समितियों के चुनाव आगामी फरवरी 2022 में दो चरणों के दौरान लिये जाने थे. किंतु इस चुनाव पर एक बार फिर ब्रेक लग गया है. हाईकोर्ट के आदेश के आधार पर राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण द्वारा मंडी समितियों के चुनाव को स्थगित करने के संदर्भ में कल सोमवार 22 नवंबर को ही एक आदेश जारी किया गया है. इसमें भी यह विशेष उल्लेखनीय है कि इस आदेश के जरिये प्रारूप मतदाता सूची पर आपत्ति व आक्षेप की प्रक्रिया को भी रद्द कर दिया गया है.
बता दें कि, विगत डेढ वर्ष से कोविड संक्रमण का खतरा लगातार बना रहने के चलते विभिन्न स्वायत्त संस्थाओं व सहकारी संस्थाओं के चुनाव लटके रहे. इसका परिणाम कृषि उत्पन्न बाजार समिती के चुनाव पर भी हुआ. जिसके तहत कुछ स्थानों पर संचालक मंडल को समयावृध्दि दी गई. वहीं कुछ स्थानों पर प्रशासकी की भी नियुक्ति की गई. साथ ही कोविड संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में आने के पश्चात चुनाव करवाने हेतु मतदाता सूची को तैयार करने का काम भी शुरू किया गया. आक्षेप व आपत्तियों को निपटाने के बाद आगामी 1 दिसंबर को प्रारूप मतदाता सूची को प्रकाशित करना तय किया गया था, जो बेहद आवश्यक भी था. किंतु फसल मंडियों के चुनाव करवाने से पहले विविध कार्यकारी सेवा सहकारी संस्थाओं के चुनाव करवाने का निवेदन करते हुए मुंबई हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ में एक याचिका दाखिल की गई. जिसमें कहा गया कि यदि सहकारी संस्थाओं में चुनाव नहीं करवाये जाते है, तो सहकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को मंडी के चुनाव में शामिल होने का मौका नहीं मिलेगा. ऐसे में सेवा सहकारी संस्था के चुनाव पहले करवाये जाने चाहिए. इसके बाद ही फसल मंडियों में चुनाव होने चाहिए. जिसके आधार पर हाईकोर्ट द्वारा फिलहाल एपीएमसी की चुनावी प्रक्रिया को स्थगिती दी गई है. साथ ही एपीएमसी चुनाव हेतु विगत 10 नवंबर से शुरू की गई आपत्ति व आक्षेप मंगाने की प्रक्रिया को भी रद्द करने का फैसला जारी किया है. यानी अब एपीएमसी चुनाव की अब तक हुई पूरी प्रक्रिया ही निरस्त हो गई है और राज्य में विविध सेवा सहकारी सोसायटियों के चुनाव करवाये जाने के बाद ही राज्य की सभी 264 फसल मंडियों में संचालक मंडल का चुनाव कराया जायेगा. जिनमें अमरावती जिले की भी 12 फसल मंडियों का समावेश है.

Related Articles

Back to top button