अमरावती

हाफ मैराथन में अमरावती के ४५ धावकों ने लिया हिस्सा

जिलाधीश कार्यालय, आईएमए एवं अन्य संस्थाओं का संयुक्त उपक्रम

अमरावती /दि. ३१- जिलाधीश कार्यालय, आईएमए एवं अन्य संस्थाओं के संयुक्त सहयोग से रविवार को हाफ मैराथन का आयोजन किया गया. जिसमें अमरावती के करीब ४५ धावकों ने हिस्सा लिया. हाफ मैराथन में विविध स्थान से शामिल हुए १६५० स्पर्धकों ने जलवा बिखेरा. शहर में पहली बार आयोजित मैराथन में प्रभारी जिलाधीश अमोल येडगे जो खुद एक अच्छे रनर हैं, उनका भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ. हेल्थ हाफ मैराथन में करीब १६५० स्पर्धकों ने सहभाग लिया था. यह स्पर्धा 3, ५, १० एवं २१ किलोमीटर की रही. जिसमें २१ किलोमीटर दौड़ में करीब १५० स्पर्धकों ने सहभाग लिया. उल्लेखनीय है कि, इस स्पर्धा में अमरावती रोड रनर ग्रुप के ४५ स्पर्धकों का सहभाग रहा. इतने बडे़ पैमाने में एक ही जिले से स्पर्धकों का सहभाग सभी के लिए आश्चर्य की बात रही. अमरावती मैराथन के संस्थापक अंतरराष्ट्रीय रनर दिलीप पाटील के मार्गदर्शन में तहसीलदार संतोष काकडे, उद्योजक नीलेश परतानी, कल्पेश पिंजानी, रूही पिंजानी, ब्रजेश सादानी, नीलेश दम्मानी, राधिका दम्मानी, नरेंद्र भारानी, प्रज्ञेश दोषी, सूरज मडावी, सागर धानोडकर, अमित डाफे, विक्की खेरडे, अनिल कुरलकर, अलका जोशी, अमित कविमंडन, मैथिली जायसवाल, मंगेश पाटील, निखिल सोनी, राजेश कोचे, सचिन जायसवाल, संजीव नहाटा, दीपमाला सालुंखे, प्रशांत सातव, आशीष अडवानीकर, लक्ष्मीकांत खंडागडे, अर्चना मांगे, ऊषा गजभिये, अर्चना दुधे, स्मिता सिकची, गोपाल टरफे, संगीता ठाकरे, सुप्रिया देशमुख, प्रवीण जायसवाल, संदीप बगडे, अभिषेक गोपाल, यशश्री गोपाल, राजेंद्र महाजन, वैशाली चव्हाण, अभिजीत साखरकर, सौज्ञा तरफे, संध्या पाटील सहित सभी

Related Articles

Back to top button