* सीएम, शिक्षा मंत्री सभी को दिए निवेदन
अमरावती/दि.21- संगाबा अमरावती विवि अंतर्गत 7 महाविद्यालयों के अध्यापक और स्टाफ गत 151 दिनों से मुंबई के आजाद मैदान में ध्यानाकर्षण आंदोलन कर रहा है. इन लोगों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे तथा उच्च शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल सहित अनेक को निवेदन, ज्ञापन दिए हैं. फिर भी सुनवाई नहीं होने का आरोप प्रा. मुश्ताक शाह ने लगाया. उन्होंने यह भी कहा कि अनुदान का यह मसला अनेक वर्षो से प्रलंबित चल रहा है. इस बारे में कई बार कागजात और सभी अहवाल की जांच हो चुकी है. वह रिपोर्ट मंत्रालय प्रस्तुत की जा चुकी है. फिर भी उनकी मांग पूर्ण नहीं की जा रही. बिना अनुदानित शिक्षण शास्त्र महाविद्यालय प्राचार्य, प्राध्यापक, कर्मचारी असो. के नेतृत्व में आंदोलन चल रहा है.