अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अमरावती का अनीश चमका शार्क टैंक शो में

वेस्ट से बेस्ट बनाने का आयडिया

* आंटर प्रेन्योर ने दिखाई दिलचस्पी
अमरावती/ दि. 16-मूलरूप से अमरावती निवासी अनीश मालपानी ने सोनी चैनल के प्रसिध्द शो शार्क टैंक आयडिया में चमक बिखेरी. अपने सोशल इकनॉमिक उत्पाद के आयडिया से शो के जजेस को प्रभावित करते हुए अनीश को उसके उत्पाद हेतु संपूर्ण 75 लाख रूपए निवेश की पेशकश प्राप्त हो गई. उसका बिजनेस आयडिया रॉनी स्क्रुवाला और लेंसकार्ट के पीयूष बंसल ने पसंद किया. हाथों हाथ उसकी अपेक्षित राशि निवेश की स्वीकृति दर्शा दी.
अनीश के दादा जी राजेंद्र मालपानी मूलरूप से अमरावती निवासी हैं. अभी भी अनीश के चाचा शहर के प्रसिध्द उद्यमी सुनील मालपानी यहां रहते हैं. उल्लेखनीय है कि अनीश इसका प्लास्टिक के मल्टीलेयर रेपर से आइ ग्लास बनाने का आयडिया है. उनके आयडिया से काम शुरू कर ऐसे सन ग्लासेस वह पिछले वर्ष से सतत विक्री कर रहे हैं. इसके दोहरा फायदा है. प्लास्टिक का वेस्ट का रियूज हो जाता हैं . उसी प्रकार सन ग्लासेस बनते हैं. जिसमें कुछ लोगों को काम मिल जाता हैं. शार्क टैंक शो के संचालकों ने अनीश मालपानी के आयडिया की सराहना कर हाथों हाथ अपेक्षित निवेश की हामी भर दी.

Related Articles

Back to top button