अमरावतीमुख्य समाचार

अमरावती के धनुर्धर तुषार शेलके ने चांदी पर साधा निशाना

अमरावती 7 – चीन में चल रही एशियाई क्रीडा स्पर्धा के तहत धनुर्विद्या खेल में अमरावती के धनुर्धर तुषार शेलके ने रिकर्व राउंड प्रकार में सांघिक स्तर पर रौप्य पदक प्राप्त किया. इस भारतीय दल में तुषार शेलके सहित अतनु दास व धीरज बी. का समावेश था तथा अंतिम मैच भारत व कोरिया के बीच हुआ. इस समय हुई काटे की टक्कर में भारतीय दल ने दूसरे स्थान पर रहते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया. इस सफलता के लिए जिले की सांसद नवनीत राणा व बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा ने अमरावती के धनुर्धर तुषार शेलके को बधाई देने के साथ ही उसका अभिनंदन किया है.

Back to top button