अमरावतीमुख्य समाचार

अमरावती के आयुष वर्मा का ‘शार्क टैंक इंडिया’ में सराहनीय प्रेजेंटेशन

२५ हजार प्रतियोगियों में से अपना स्थान किया निश्चित, जिले का नाम किया रोशन

अमरावती /दि. १- अमरावती में प्रतिभाओं की कमी नही है. यहां के युवा बुलंदियों को छू रहे है. माधुरी ज्वेलर्स के संचालक महेश और अनिता वर्मा के सुपुत्र आयुष वर्मा ने भी ऐसाही कुछ काम करके अमरावती का नाम नेशनल सोनी चैनल पर प्रसारित हो रहे शार्क टैंक इंडिया शो में रोशन किया है. आयुष वर्मा ने सिर्फ २३ साल की उम्र में अपनी कम्पनी रॉवेल केअर की स्थापना की और कम्पनी को एक नई ऊँचाइयों पर ले जाने का सपना देखा. रॉवेल केअर पर्सनल केअर प्रॉडक्ट कम्पनी है और इस कम्पनी के प्रॉडक्ट्स पूर्णत: कस्टमॉइस्ड होते है. इसी विशेषता की सराहना करते हुए प्रख्यात नैशनल चैनल सोनी द्वारा कम्पनी रॉवेल केअर को ‘शार्क टैंक इंडिया’ में शामिल किया गया. इस कम्पनी के सीईओ आयुष वर्मा ने कड़ी मेहनत और सफल साक्षात्कार की सीढ़ियों को पार करते हुए अपना सराहनीय प्रेजेंटेशन दिया तथा २५ हजार प्रतियोगियों में से अपना स्थान निश्चित कर लिया. इस शो में विश्वविख्यात व्यवसायिक एवं शादी.कॉम के संस्थापक अनुपम मित्तल की ओर से आयुष की कम्पनी में भागीदारी के रूप में ७५ लाख रुपए का चेक ऑफर किया किया गया है. जिसका एपिसोड मंगलवार ३१ जनवरी को रात १० बजे दिखाया गया, जो हमारे अमरावती के युवा व्यवसाई के लिए बहुत ही गौरव की बात है.

Related Articles

Back to top button