अमरावती के भाजपाईयों ने खामगांव में फूंका राहुल गांधी का पुतला
सावरकर वाले बयान को लेकर किया तीव्र निषेध
अमरावती/दि.19 – भारत जोडो यात्रा के तहत कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी द्बारा स्वातंत्र्यवीर सावरकर को लेकर की गई विवादास्पद टिपणी की निंदा करते हुए राहुल गांधी का निषेध करने हेतु अमरावती शहर से सैकडों भाजपा पदाधिकारी गत रोज खामगांव रवाना हुए थे. जहां पर कांग्रेस परेड ग्राउंड के पास इन भाजपाईयों ने सांसद राहुल गांधी के प्रतिकात्मक पुतले का दहन किया और कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
उल्लेखनीय है कि, इससे पहले गत रोज शहर भाजपा के पदाधिकारियों ने राजापेठ परिसर स्थित भाजपा कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते हुए सांसद राहुल गांधी के बयान का निषेध किया था और राजापेठ से श्याम चौक तक रैली निकालकर श्याम चौक में जोशी सभागृह परिसर स्थित सावरकर पुतले का पूजन व माल्यार्पण किया था. इसी समय यह घोषणा भी की गई थी कि, शहर भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता खामगांव जाकर वहां से गुजरने वाले सांसद राहुल गांधी और उनकी भारत जोडो यात्रा को काले झंडे दिखाएंगे. जिसके उपरान्त भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर के नेतृत्व में कई भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता अमरावती से खामगांव के लिए रवाना हुए. जिन्हें खामगांव पुलिस द्बारा भारत जोडो यात्रा के नियोजित मार्ग पर पहुंचने से पहले ही रोक दिया गया. ऐसे में भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने खामगांव शहर स्थित कांग्रेस परेड ग्राउंड के मैदान पर इकट्ठा होकर कांग्रेस पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सांसद राहुल गांधी के प्रतिकात्मक पुतले का दहन भी किया. इस अवसर पर भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर सहित पूर्व उपमहापौर कुसुम साहू व संध्या टिकले, पूर्व पार्षद सुरेखा लुंगारे, रश्मी नावंदर, अजय सारस्कर, प्रणित सोनी, आशीष अतकरे, मिलिंद बांबल तथा मंगेश खोंडे, जयंत डेहनकर, गजानन देशमुख, संगीता शिंदे, विवेक चुटके, राजेश किटुकले, राजेश वानखडे, गजानन देशमुख, दीपक हातागडे, भारत चिखलकर, सुमित टाले, संगम गुप्ता, अतुल तिरथकर, भूषण हरकुट, शेखर मार्डीकर, रवि काले, शेखर माटोले, राजेश गोयनका, संजय आठवले, गजानन देशमुख, कन्नू मित्तल, सहित अनेकों भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे.