
* जीतेश शर्मा, दिशा कासट और प्रशिक्षकों ने व्यक्त किया आनंद
* विदर्भ तीसरी बार रणजी चैम्पियन
अमरावती/दि 3– विदर्भ की टीम के 7 वर्षो बाद पुन: रणजी ट्राफी जीतने पर अमरावती के खेल जगत ने भी आनंद व्यक्त किया. यहां की खेल अकादमी के प्रशिक्षकों ने कहा कि विदर्भ के चैम्पियन बनने से सिध्द हो गया कि यहां भी काफी प्रतिभाशाली खिलाडी है. इन प्रतिभाओं को तराशने एवं अवसर दिए जाने की आवश्यकता है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर जीतेश शर्मा ने अपार प्रसन्नता व्यक्त की. जीतेश आयपीएल में पंजाब की तरफ से इसी माह के अंत में चौके छक्के उडानेवाले हैं.
उल्लेखनीय है कि विदर्भ की टीम ने रणजी फाइनल में केरल को मात देकर तीसरी बार रणजी ट्राफी उठाई है. पहली पारी में मिली बढत और दूसरी पारी में भी विदर्भ की शानदार बल्लेबाजी ने अक्षय वाडकर ने नेतृत्व में खिताब पर कब्जा किया. हर्ष दुबे को 960 रनों के लिए टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाडी चुना गया.
राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम में खेल चुकी दर्यापुर की दिशा कासट ने रणजी सफलता पर वीसीए को बधाई दी है. कासट ने कहा कि अकोला जिले के तीन खिलाडी टीम में शामिल रहे. ऐसे ही नागपुर, वर्धा के क्रिकेटर्स दुबे, यश राठोड, दानिश मालेवार का प्रदर्शन जोरदार रहा. दिशा कासट ने कहा कि टीम भावना के कारण ही एकजुट प्रदर्शन जोरदार रहा. पूरी प्रतियोगिता में हमारी टीम एक भी मुकाबला नहीं हारी. कासट ने स्वीकार किया कि कुछ क्रिकेटर अन्य राज्यों के भी थे. किंतु कप्तानी अक्षय वाडकर ने बखूबी की.
जीतेश शर्मा ने विदर्भ टीम को संदेश के जरिए बधाई दी. जीतेश ने कहा कि विदर्भ को मिली इस सफलता से यहां की क्रिकेट का स्तर उंचा होगा. जीतेश देश के लिए टी-20 मुकाबलों में जौहर दिखा चुके हैं. जीतेश ने अपेक्षा जताई कि आनेवाले समय में और अधिक क्रिकेटर हमारे विदर्भ से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दमकेंगे.