अमरावती

अमरावती की कन्या जुहीली अंबारे की राष्ट्रीय स्तर पर उडान

जयपुर की अखिल भारतीय राष्ट्रीय नृत्य स्पर्धा में अव्वल

अमरावती/दि.10 – स्थानीय मयुर डान्स अकादमी की नृत्यांगणा जुहीली भारत अंबारे ने जयपुर में हुई अखिल भारतीय सांस्कृतिक राष्ट्रीय नृत्य स्पर्धा में लावणी व सेमी क्लासिकल नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है.
संपूर्ण भारत के आए स्पर्धकों में जुहीली अंबारे ने शानदार नृत्य प्रदर्शन कर यह जीत हासिल की और अपना स्थान कायम रखा. अंबा नगरी का सम्मान बढाया. जुहीली पिछले 8 साल से मयुर डान्स अकादमी की किरण भेले के मार्गदर्शन में नृत्य का प्रशिक्षण ले रही है. जुहीली ने इसके पूर्व दूरदर्शन पर आने वाले दम दमा दम कार्यक्रम में भी नृत्य प्रस्तुत किया है. साथ ही अखिल भारतीय नटराजन अंतर सांस्कृतिक संघ में द्बितीय स्थान व नागपुर में आयोजित भरत नटराज नैशनल डॉन्स प्रतियोगिता में द्बितीय स्थान प्राप्त किया है. जुहीली अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और नृत्य शिक्षिका किरण भेले को देती है.

Related Articles

Back to top button