अमरावती

अमरावती के पिता-पुत्र सहित चालक की मौत

यवतमाल में कार पेड से टकरायी

  • शिरजगांव कसबा में छाया मातम

अमरावती/दि.१८ – जिले के चांदुरबाजार तहसील में आनेवाले शिरजगांव कसबा के संतरा व्यापारी की कार आज रविवार की सुबह यवतमाल-पांढरकवडा मार्ग पर पेड़ से जा टकरायी. इस हादसे में कार में सवार संतरा व्यापारी, उसके बेटे और चालक की मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ है. सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत होने से शिरजगांव कसबा व धारणी में मातम छाया हुआ है.
यहां मिली जानकारी के अनुसार शिरजगांव कसबा के संतरा व्यापारी आम के व्यापार के सिलसिले में केरला गए थे. वहां से संतरा व्यापारी अपने बेटे और कार चालक के साथ कार से लौट रहे थे. इस बीच रविवार की सुबह ६ बजे के करीब यवतमाल-पांढरकवडा रोड पर यवतमाल के करीब एक सूखे पेड़ से उनकी स्वीफ्ट कार नंबर रू॥40 ्यक्र 7325 जा टकरायी. इस दुर्घटना से कार में सवार चार लोगों में से तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतकों में शिरजगांव कसबा निवासी संतरा व्यापारी मोहम्मद सलीम (65), बेटा आसिम सिनाब (30) व धारणी निवासी ड्रायव्हर लखन (३२) का समावेश है. जबकि उनका बड़ा बेडा मोहम्मद शादाब गंभीर रूप से घायल हुआ है. कार मे सवार बडा बेटा मोहम्मद शादाब वय 35 गंभीर रूप से घायल हुआ है. उसे उपचार के लिए यवतमाल जिला अस्पताल में भेजा गया है. यवतमाल पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर पंचनामा किया व शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया. इस दुखद खबर से संपूर्ण शिरजगांव कसबा सहित पूरे परिसर में शोक का वातावरण पसरा हुआ है.

Related Articles

Back to top button