अमरावती

अमरावती की महिला पहलवान का अखिल भारतीय स्पर्धा के लिए चयन

अमरावती/ दि. 15– हरियाणा राज्य के भिवानी में 16 से 18 मार्च को होनेवाले अखिल भारतीय आंतर विद्यापीठ कुश्ती स्पर्धा में डिग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल एज्युकेशन, अमरावती में डीसीपीई दो महिला कुश्ती खिलाडी देशभर से आयी महिला पहलवान से मुकाबला करेगी. कोमल गवई 50 किलो वजन गुट में फ्रिस्टाईल प्रकार में तथा धनश्री पठारे 53 किलो फ्रिस्टाईल प्रकार में मुकाबला करेगी. दिसंबर 2021 में एचव्हीपीएम कुश्ती एरिना में हुए आंतर महाविद्यालयीन कुश्ती स्पर्धा में इन दोनों ने अपने अपने वजनगुट में सुवर्णपदक जीतने के कारण उनकी संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ की टीम में चयन किया गया है. फिलहाल दोनों भिवानी में न पहुंचकर उन्होंने प्रॅक्टीस शुरू की है. 3 से 5 दिसंबर 2021 को श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल में आंतर महाविद्यालयीन कुश्ती स्पर्धा हुई थी. जिसमें विदर्भ के 150 महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने सहभाग लिया था.
* हव्याप्रमंडल के देव सुंदरकर की संतोषजनक कामगिरी
अमरावती के मातोश्री विमलाबाई देशमुख कॉलेज के बीए अंतिम वर्ष के विद्यार्थी देव दीपक सुुंदरकर ने अ.भा. आंतर विद्यापीठ स्पर्धा में ग्रीको-रोमन प्रकार में 67 किलो वजन गुट में उनकी कामगिरी संतोषजनक रही. थोडे में ही वे अपने पदक से वंचित रह गये. देव सुंदरकर यह एचव्हीपीएम कुश्ती विभाग में आंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक डॉ. संजय तीरथकर, डॉ. रणवीर सिंग राहल, जितेन्द्र भुयार के मार्गदर्शन में प्रॅक्टीस करते है. देव के पिता दीपक सुंदरकर प्रसिध्द पहलवान रहे है. फिलहाल वे पुलिस विभाग में कार्यरत है. आंतर महाविद्यालयीन कुश्ती स्पर्धा में देव ने सुवर्णपदक जीता था.
इस स्पर्धा में प्रधान सचिव प्रभाकरराव वैद्य, सचिन डॉ. माधुरी चेंडके, डॉ. श्रीकांत चेंडके, डॉ. स्मिता देशमुख, प्रा. विलास ठाकरे, डॉ. संजय तीरथकर, एड. प्रशांत देशपांडे, प्रा. रविन्द्र खांडेकर, अतुल तीरथकर, मोहम्मद परवेज, मुरारी श्रीवास ने कुश्ती खिलाडियों को शुभकामना दी.

Related Articles

Back to top button