नैशनल पोस्टर्स स्पर्धा में अमरावती की गौरी बेहरे द्बितीय
स्कूल ऑफ स्कॉलर्स की कक्षा 10वीं की छात्रा
अमरावती – /दि.3 डॉ. अखिलेशदास गुप्ता इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी एण्ड मैनेजमेंट नई दिल्ली में आयोजित नैशनल पोस्टर मेकिंग स्पर्धा में अमरावती की गौरी बेहरे को द्बितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ. इस स्पर्धा में देश भर के 160 स्पर्धकों ने हिस्सा लिया था. इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉ. संजयकुमार ने पोस्टर मेकिंग स्पर्धा का महत्व व इंस्टीट्यूट की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. प्रतियोगिता के जज डॉ. संदिप गुप्ता, सुहासीनी नाथ ने सभी स्पर्धकों का उत्साह बढाते हुए प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा की. सभी प्रतियोगियों ने विषय के अनुसार पूरी दुनिया से अपील के संदेश प्रसारित करने वाले आकर्षक पोस्टर बनाये.
प्रतियोगिताओं के जज डॉ. संदिप गुप्ता व सुहासीनी नाथ ने स्पर्धकों द्बारा बनाये गये पोस्टरों का निरिक्षण करने पश्चात दिल्ली की वर्धा अनशुल को प्रथम 5 हजार 100 रुपए व अमरावती की गौरी भवनेश बेहरे को 3 हजार 100 रुपए का द्बितीय पुरस्कार प्रदान किया. गौरी बेहरे शहर के स्कूल ऑफ स्कॉलर्स की कक्षा 10वीं की छात्रा है. वह प्रत्येक प्रतियोगिता में पुरस्कार जीतकर शहर का नाम रोशन करती है. सभी स्पर्धकों को अपनी-अपनी सामग्री सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से प्रसारित करने के निर्देश आयोजकों द्बारा दिये गये है.