अमरावती

अमरावती की अंतरराष्ट्रीय आर्ट विजेता गौरी बेहेरे का बालरंगभुमि द्बारा सम्मान

संस्कृत बालनाट्य प्रतियोगिता में स्कूल ऑफ स्कॉलर्स का सहभाग

अमरावती/दि.20 – स्कूल ऑफ स्कॉलर्स अमरावती की दसवीं ब की छात्रा हेड गर्ल गौरी बेहेरे को बालरंगभुमि परिषद नागपुर शाखा के तरफ से संजय रहाटे ने किया. सम्मानित, बालरंगभुमि परिषद हमेशा से ऐसे बच्चो के तलाश में रहते है, जिनमें कुछ अच्छे कला गुण हो, आगे बढ़ने का और कुछ कर दिखाने का जुनून हो, जितने की चाह हो, ऐसे हुशार बच्चो का गौरवान्वित करना उनकी हमेशा से प्रथा है. 18 जुलाई 2022 को बालरंगभुमि परिषद नागपुर शाखा की टीम अमरावती के दौरे पर आए थे. स्कूल में जब उनकी मुलाक़ात गौरी बेहेरे से हुए तो उन्होंने कार्यक्रम के अंत में गौरी बेहेरे को एक भेटवस्तु और पुष्पगुच्छ देकर उसके कला गुणों का सम्मान किया साथ ही अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीत के लिए अभिनंदन किया भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी.
कवी कुलगुरू कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय रामटेक और बाल रंगभूमी परिषद, नागपूर शाखा के तरफ से आयोजित संस्कृत बालनाट्य प्रतियोगिता की पहिली फेरी स्कूल ऑफ स्कॉलर अमरावती में संपन्न हुई. स्कूल के कुछ छात्रों ने इस बाल नाट्य प्रतियोगिता में सहभाग लिया हैं. स्कूल के प्राचार्य सुरेश लकडे, उपप्राचार्य समिधा नाहर, संगीत शिक्षक राजेश बोडे, अर्चना वानखेडे, मयुरी मोरे, रिया तिड़के, क्रीष्णा कीशोरे, रोहिणी सभी लोग कार्यक्रम में शामिल हुए, परीक्षक के रूप में बालरंग भूमी के नागपुर शाखा टीम के श्रद्धा तेलंग, संजय रहाटे, वैदेही चवरे-सोईतकर, किशोर बत्तासे हाजिर थे. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सबने बहुत प्रयास किया. संस्कृत बाल नाट्य प्रतियोगिता की अंतिम फेरी 1 ऑगस्ट 2022 को स्वर्गीय कवि सुरेश भट सभागृह रेशीमबाग नागपूर में ली जाएंगी.

Related Articles

Back to top button