अमरावती

अमरावती का कबीर झलका ‘फर्जी’ में

ओटीटी सीरिज में अभिनय

अमरावती/दि.15– ओटीटी माध्यम पर सर्वाधिक पसंद किया जा रहा सीरियल ‘फर्जी’ में अमरावती के 12 साल के कबीर शाह ने दमदार एन्ट्री कर अपना अभिनय दिखाया है. उसने वेबसीरिज में फिरोज की बचपन की भूमिका निभाई. उसके अभिनय की काफी तारीफ हो रही है. कबीर मूल रुप से वलगांव रोड के हबीब नगर का रहने वाला है. उसने अभिनय का कोई औपचारिक प्रशिक्षण नहीं लिया. वह हरफनमौला माना जाता है. अनेक उत्पादनों के विज्ञापनों में भी नजर आये कबीर को बचपन से ही अभिनय में रुचि थी. उसने कई लघु फिल्मों और वृत्त चित्रों में भी काम किया है.

Back to top button