अमरावती का करण सीएम ममता की कोर टीम में
सरकारी निकायों में काम का है अच्छा रिकार्ड
अमरावती / दि. 24- अमरावती के टेक्नोक्रेट करण मधुसूदन पारीक को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी की चुनाव प्रबंधन की कोर टीम में लिया गया है. वह आइपेक के वरिष्ठ सहयोगी के रूप में तृणमूल कांग्रेस हेतु नीति और प्रशासन विभाग में काम करेंगे. करण ने पिछले वर्ष आर्थिक समाचार पत्र इकनॉमिक्स टाइम्स की स्पीक इंडिया में भी परचम लहराया था. जब वह रनर अप रहा था.
24 वर्ष के करण पारीक इंडियन पॉलिटीकल एक्शन कमेटी कोलकता की कोर टीम में वरिष्ठ सहयोगी नियुक्त हुए है. इससे पूर्व अमरावती में सरकारी निकायों के साथ काम करने का उनका शानदार रिकार्ड रहा है. विशेषकर करण ने अमरावती की तत्कालीन जिलाधीश पवनीत कौर के नीति सलाहकार के रूप में काम किया. अमरावती मनपा में शहरी और जलवायु नीतियों के संचालन हेतु कई विभागाेंं में तत्कालीन आयुक्त प्रवीण आष्टीकर के साथ मिलकर काम किया है. करण न केवल टेक्नोक्रेट है बल्कि प्रबंधन में भी उनकी बडी उपलब्धियां हैं. मेलघाट आदिवासी बहुल क्षेत्र में उनकी कार्यशैली से काफी कुछ परिवर्तन हुआ है.