अमरावती का केशव डागा डावोस के पैनल डिस्कशन में
टेक्नोसर्ज इंडस्ट्रीज के हैं निदेशक
* एआई पर रखे विचार
अमरावती /दि.23– डावोस के विश्व आर्थिक मंच में 22 जनवरी की दोपहर को हुए एक पैनल डिस्कशन में अमरावती के केशव डागा ने अपने विचार रखकर अमरावती नाम डावोस में रोशन कर दिया. अमरावती की प्लास्टिक सर्ज इंडस्ट्री और राजेश गैस सर्विस के संचालक पुष्करसेठ डागा के पोते कमलेश डागा के पुत्र व राजेश डागा के भतीजे केशव डागा ने एक पैनल डिस्कशन के दौरान डीपटेक इनोवेशन में भारत के नेतृत्व के रुप में केरल को डीपटेक हब के रुप में स्थापित करने व स्वास्थ्य सेवा स्पेस टेक और एआई में परिवर्तनकारी प्रगती पर ध्यान केंद्रीत करने के संबंध मेें अपने विचार व्यक्त किए. यह पैनल डिस्कशन 22 जनवरी की दोपहर 1 बजे से 1.45 बजे दौरान पी 67, इंडिया पैवेलियन में हुआ. इस दौरान मुख्य भाषण केरल के उद्योग मंत्री पी. राजीव ने दिया, जबकि पैनलिस्ट के रुप में डॉ. सबाइन कपासी (ग्लोबल स्टे्रटीज प्रमुख, यूएनडीएसी), शारदा मुरलीधरन (मुख्य सचिव, केरल), अंकित आनंद (संस्थापक पार्टनर, राइसबर्ग वेंचर्स, ज्यूरिख), साईप्रसाद (कार्यकारी निदेशक, भारत बायोटेक, भारत), आइरिस डुआन (जनरल पार्टनर, समिट कैपिटल, यूएसए), केशव डागा (निदेशक, टेक्नोसर्ज, इंडस्ट्रीज, भारत) ने अपने विचार व्यक्त किए.
उल्लेखनीय है कि, विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) दुनिया का सबसे प्रभावशाली मंच है, जो आर्थिक विकास, स्थिरता और जलवायु परिवर्तन जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए राष्ट्रध्यक्षों, वैश्विक व्यापार जगत के नेताओं और अंतरराष्ट्रीय संगठनों को एक साथ लाता है. इस वर्ष भारतीय प्रतिनिधि मंडल में केंद्र के 4 मंत्रियों, महाराष्ट्र के देवेंद्र फडणवीस सहित 6 राज्यों के मुख्यमंत्री और मंत्री सहभागी है. अंबानी तथा अदानी उद्योग समूह के संचालक अन्य वरिष्ठ उद्योगपति संदीप जिंदल, एन. चंद्रशेखरन और अन्य भी उपस्थित हैं.