
* चीन में उंचा उठा रखा है तिरंगा
अमरावती/दि.9 – अमरावती की मधुरा धामणगांवकर ने तीरंदाजी के विश्वकप में अपने ही देश की तीरंदाज को पछाडते हुए विश्वकप सेमीफाइनल में जगह बना ली है. वह अब विश्वकप पदक से मात्र एक विजय दूर है. दूसरी ओर भारत के स्टार धनुर्धर चीन के शंघाई में चल रही स्पर्धा में एक के बाद एक बाद होते जा रहे हैं.
यहां पहुंची जानकारी के अनुसार मधुरा ने क्वॉलिफाइन राउंड में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कडे मुकाबले में वरिष्ठ टीम मेट और विश्वकप स्वर्णपदक विजेता रही ज्योथी सुरेखा वेन्नम 142-141 से हराया. 2022 के बाद मधुरा अपना मात्र दूसरा विश्वकप खेल रही है. उसका सेमीफाइनल में मुकाबला तुर्की की हजल बुरुन से होगा. उस पर विजय के साथ धामणगांवकर अमरावती के खेल जगत हेतु स्वर्णीम अध्याय रच देगी. तीसरे राउंड में धामणगांवकर ने तुर्की की युवा बेगम 144-136 से हराया. जबकि मैक्सिको की डाफने किंटेरो से 144-142 की करीबी मार्जिन से जीत दर्ज की. बता दें कि, 24 वर्षीया मधुरा ने अथक परिश्रम के बूते भारत के तीरंदाजी दल में स्थान बनाया. भारत के अन्य खिलाडी रिकर्व टीम और ओजस देवतले अपने-अपने मुकाबले हार गये. अब मधुरा सहित दो-तीन खिलाडियों से ही अच्छे प्रदर्शन की आस भारतीय दल को है.