अमरावतीमहाराष्ट्र

शंकर पट में अमरावती के माउली और महाराज ने मारी बाजी

रविराज देशमुख मित्र परिवार का आयोजन

तिवसा/दि.1-तिवसा में रविराज देशमुख मित्र परिवार की ओर से तीन दिवसीय राष्अ्रीय शंकरपट का आयोजन किया गया था. इस भव्य किसान शंकरपट में वअमरावती के जिगरी गु्रप के माउली और महाराज इस बैलजोडी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. हिम्मत फाउंडेशन व रविराज देशमुख मित्र परिवार की ओर से आयोजित इस भव्य शंकर पट में अ गट में करीब 15 पुरस्कार और क गट में करीब 14 पुरस्कार रखे गए थे. जिसमें अ गट का 1 लाख रुपए का प्रथम पुरस्कार जिगरी गु्रप अमरावती के माउली व महाराज इस बैलजोडी को प्राप्त हुआ. मान्यवरों के हाथों जिगरी गु्रप को सम्मानचिह्न, शॉल व पौधा देकर सम्मानित किया गया. क गुट के 21 हजार रुपए के प्रथम पुरस्कार की हकदार शिरमाल के सूरज अवधूत भुरे की देवा व बिट्टू की बैलजोडी रही. मान्यवरों के हाथों सम्मानचिह्न व नकद पुरस्कार देकर सूरज भुरे को सम्मानित किया गया. इसी तरह अन्य विजेता बैलजोडी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर रविराज देशमुख ने कहा कि, हिम्मत फाउंडेशन की ओर से तिवसा में आयोजित राष्ट्रीय भव्य किसान शंकरपट में कई राज्य से बैलजोडियां सहभागी हुई थी. तीनों दिन शंकरपट का रोमांच देखने मिला. किसानों के चेहरे में मुस्कान लाने का हमारा प्रयास रहताा है. इस लिए काम की थकान दूर करने और उनका मनोरंजन होने के लिए किसान शंकर पट का आयोजन किया जाता है.

Back to top button