अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अमरावती के मैरिट मैन मुर्तंडकर इंस्टाग्राम पर हिट

दो दिनों में 6 लाख से अधिक व्यूज

* छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को वीडियो भाया
अमरावती/दि.5- अपनी पढाने की विशिष्ट शैली के लिए संपूर्ण महाराष्ट्र में परिचित अमरावती के संदीप मुर्तंडकर सर का नया वीडियो इंस्टाग्राम पर सुपर हिट होने की दिशा में अग्रसर हैं. दो दिनों में वीडियों को 28 हजार लाईक, 14 हजार से अधिक शेयर और 4 हजार से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हैं. 6 लाख से अधिक लोगों ने वीडियो देखा हैं. सोशल मीडिया पर मुर्तंडकर की बडी चर्चा छिडी हैं.
सोशल मीडिया का अभ्यास विषय
मुर्तंडकर ने सोशल मीडिया अथवा ऑनलाइन अभ्यास विषय पर अपनी बात इस वीडियों में रखी हैं. वे मैरिट मेकर प्रोजेक्ट के संचालक हैं. गत 13 वर्षो से हजारों विद्यार्थियों और अध्यापकों को अभ्यास प्रशिक्षण के लिए संपूर्ण प्रांत में विविध शालाओं में जाते रहे हैं. उन्होंने ताजा वीडियों में बताया कि सोशल मीडिया का अध्ययन याद क्यों नहीं रहता. उन्होंने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का सामाधान करने का प्रयत्न किया हैं. अभ्यास ध्यान में नहीं रहता, इस प्रश्न पर संदीप मुर्तंडकर का 1 मिनट का उत्तर अप्रतिम कहा जा रहा हैं. ऑफिसियल मैरिट मेकर प्रोजेक्ट यह आईडी पर वीडियो उपलब्ध हैं. यू ट्यूब पर भी वायरल हो गया हैं. अध्यापक और विद्यार्थी खासे प्रभावित दिखाई दे रहे हैं.

Related Articles

Back to top button