अमरावती/दि.7– संभाजी नगर के हरसुल में आयोजित कुमार राज्य स्तरीय कुश्ती स्पर्धा में ग्रीको रोमन प्रकार में अमरावती के मोहन तोरकड ने कांस्य पदक जीता. हनुमान अखाडे के पठ्ठे मोहन तोरकड ने कोल्हापुर के पहलवान को चित किया.
मोहन आदिवासी आश्रम शाला का कक्षा 12 वीं का छात्र है. विदर्भ केसरी रहे डॉ. संजय तीरथकर और जीतेन्द्र भुयार के मार्गदर्शन में कुश्ती के गुर सीख रहा है. उसे राज्यस्तरीय कुश्ती स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने के लिए पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, डॉ. माधुरी चेंडके, डॉ. श्रीकांत चेंडके, एड. प्रशांत देशपांडे, प्रा. रवीन्द्र खांडेकर, डॉ. संजय तीरथकर, डॉ. लक्ष्मीकांत खंडागले, डॉ. मधुकर बुरनासे, डॉ. योगेश निर्मल, केनेडी सर, सूरज बगले, विठ्ठल टोले ने बधाई व शुभकामनाएं दी है.