अमरावती

अमरावती के नाना देशमुख को नाट्यतपस्वी पुरस्कार घोषित

अमरावती/दि.21– नटश्रेष्ठ निळू फुले आर्ट फाउंडेशन, अकोला के माध्यम से पिछले 13 वर्षों से नाटयतपस्वी पुरस्कार दिया जाता है. सामाजिक, शैक्षणिक व सांस्कृतिक क्षेत्र के मान्यवरों को पुरसकार दिया जाता है. इस पुरस्कार का यह 14 वां वर्ष है. नटसम्राट निळू फुले के साथ 30 साल से अधिक समय बिताने वाले रमेश थोरात, वरिष्ठ कलाकार, अकोला की संकल्पना से पुरस्कार समारोह संपन्न होता है. इस साल यह पुरस्कार समारोह अमरावती में आयोजित किया जाएगा. स्वागताध्यक्ष विशाल तराल के सहयोग से 28 अक्टूबर को यह पुरस्कार समारोह दोपहर 1 बजे ए.वी.थिएटर, विद्याभारती फार्मसी कॉलेज में संपन्न होगा. अमरावती के एम.टी.देशमुख को नटश्रेष्ठ निळू फुले स्मृति सम्मान पुरस्कार घोषित हुआ है.

Back to top button