अमरावती का नटवरलाल आखिरकार धरा गया
फायनान्स कंपनी में रहते अनेकों को लाखों रूपए का चूना लगाकर भाग गया था

* दो साल से फरार इस जालसाज को गाडगेनगर पुलिस ने खोज निकाला
अमरावती/ दि. 13-फायनान्स कंपनी में कार्यरत रहते अनेक लोगों को लाखों रूपए का चूना लगाकर वर्ष 2023 से फरार अमरावती के नटवरलाल को गाडगेनगर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. यह कार्रवाई थानेदार ब्रम्हागिरी के नेतृत्व में की गई.
जानकारी के मुताबिक पकडे गये जालसाज का नाम चेतन लहाने हैं. यह जालसाज ईवीएस क्रेडिट फायनान्स कंपनी में कार्यरत था. अनेक लोगों की किश्ते वसूलने के बाद कंपनी में वह पैसे जमा न करते हुए अपने पास ही रख लेता था. करीबन 25 से 30 लोगों को इस तरह उसने लाखों रूपए का चूना लगाया था. धोखाधडी का मामला तब उजागर हुआ जब किश्त की रकम पूरी होने के बाद भी कंपनी ने एनओसी नहीं दी. जालसाजी होने का मामला सामने आते ही 25 से 30 लोग 5 जून 2023 को पंचवटी चौक स्थित साई टीवीएस शोरूम पहुंचे. चेतन लहाने किसी कार्यालय में बैठता था और ग्राहकों को टीवीएस क्रेडिट फायनांस कंपनी से कर्ज करवाकर देता था. जालसाजी का यह प्रकरण गाडगेनगर थाने में पहुंचा था तब से आरोपी चेतन लहाने फरार था. गाडगेनगर के थानेदार ब्रम्हागिरी, उपनिरीक्षक संजय बालापुरे, सुरपाम, डीबी स्कॉड के जमादार जावेद अहमद, राजू आप्पा, बंडू खडसे, अनूप झगडे, अभिजीत गावंडे के दल ने गोपनीय जानकारी के आधार पर दो साल से फरार जालसाज चेतन लहाने को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. आरोपी को आज न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है.